पिंपरी चिंचवड़ में बढ़ेंगे पीएमपीएमएल के बस डिपो

च-होली और डुडलगांव में हुई जमीन हस्तांतरित 
पिंपरी। संवाददाता – पुणे महानगर परिवहन महामंडल पीएमपीएमएल की बसों की पार्किंग और देखभाल दुरुस्ती के लिए पिंपरी चिंचवड़ में डिपो की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस कड़ी में च-होली और डुडलगांव में बस डिपो के लिए आरक्षित जमीन पिंपरी चिंचवड़ मनपा द्वारा हस्तांतरित की गई है। इसके अलावा पिंपरी में मनपा मुख्यालय के सामने और कमला क्रॉस रोड बिल्डिंग के पीछे आरक्षित जमीन भी पीएमपीएमएल को हस्तांतरित करना तय किया गया है। इस माह की सर्व साधारण सभा में इसका प्रस्ताव मंजूरी के लिए पेश किया जा रहा है। इसकी जानकारी महापौर राहुल जाधव ने संवाददाताओं को दी।

पीएमपीएमएल के काफिले में फिलहाल 1450 अपनी और 662 किराए की कुल 2112 बसें हैं। हाल ही में नई 500 बसें खरीदने का फैसला किया गया है। पीएमपीएमएल को बसों की पार्किंग और देखभाल- दुरुस्ती के लिए जगह अपर्याप्त साबित हो रही है। फिलहाल पुणे में सात और पिंपरी चिंचवड़ शहर में तीन कुल दस डिपो हैं। नतीजन बसों को सड़कों पर पार्क किया जा रहा है। इसके चलते पहले से ही लगातार घाटे में चल रही पीएमपीएमएल को बसों के स्पेयर पार्ट्स की चोरी और बसों को पहुंचाए जा रहे नुकसान से काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इसके लिए पुणे और पिंपरी चिंचवड़ मनपा से पीएमपीएमएल के गठन से पहले अस्तित्व में रही पीएमटी और पीसीएमटी के लिए दोनों शहरों में आरक्षित रखी गई जमीनें हस्तांतरित करने की मांग की है।

दोनों मनपाओं ने कुछ जमीन हस्तांतरित की भी है और कुछ की प्रक्रिया शुरू है। सार्वजनिक सुरक्षिततता के लिहाज से बसों की पार्किंग और देखभाल- दुरुस्ती के लिए पीएमपीएमएल के बस डिपो की संख्या बढ़ानी जरुरी हो गया है। इस कड़ी में जारी प्रयासों को काफी हद तक सफलता मिल गई है। पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने च-होली में साढ़े तीन एकड़ और डुडलगांव में बस डिपो के लिए आरक्षित एक एकड़ जमीन पीएमपीएमएल को हस्तांतरित करने का फैसला किया है। इसके साथ ही पिंपरी में मनपा मुख्यालय के सामने बस डिपो के लिए आरक्षित जमीन हस्तांतरित करने का प्रस्ताव शीघ्र ही सर्व साधारण सभा में पेश किया जा रहा है। यह जमीन 30 सालों के लिए पीएमपीएमएल को हस्तांतरित की गई है। इसके साथ ही चिखली में बस पास सेवा केंद्र शुरू करने का फैसला भी किया गया है।