पुलिस को चकमा देकर फरार आरोपी 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार

पुणे : पुणे समाचार

पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी को आखिरकार पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। मेडिकल जांच के बाद आरोपी को फरासखाना लॉकअप में ले जाते समय पुलिस को धक्का देकर शनिवार की दोपहर पुलिस को चकमा देकर फरार आरोपी को सिंहगड रोड पुलिस स्टेशन और क्राइम ब्रांच युनिट 1 की टीम ने तड़के पौन दो बजे के करीब के कोंढवा धावडे से गिरफ्तार किया गया।

राहुल उर्फ ऋषिकेश राजेश हंडाल (22, नर्हे) नामक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पत्नी के चरित्र पर शक के चलते अपनी पत्नी कोमल का गला दबाकर व फांसी देकर हत्या कर दी थी, पुलिस ने 26 अप्रैल की शाम को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने आरोपी को 1 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया था। सिंहगड पुलिस स्टेशन के सहायक फौजदार संजय सोनवणे, कॉस्टेबल डी. एस ठोंबर आरोपी को शनिवार 28 अप्रैल की सुबह 11.45 बजे के करीब मेडिकल चेक अप के लिए फरासखाना लॉक अप से ससून हॉस्पिटल ले गए थे। फरासखाना लॉकअप में वापस अंदर रखने के लिए लाते समय आरोपी ने अप्पा बलवंत चौक में सोनवणे को धक्का देकर फरार हो गया था।

क्राइम ब्रांच युनिट 1 सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितीन भोसले पाटिल, पुलिस सब इंस्पेक्टर दिनेश पाटिल, हर्षल कदम, हेडकॉस्टेबल रिजयान जेनडी, अशोक माने, उमेश काटे, पुलिस नाईक सचिन जाधव, प्रशांक गायकवाड व सिंहगड पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जगताप, पुलिस सब इंस्पेक्टर गिरीश सोनवणे, हेडकॉस्टेबल सुनील पवार, सहायक फौजदार संजय सोनवणे, डी.एस. ठोंबरे ने शहर के विभिन्न इलाकों में आरोपी की खोज की। तड़के पौने दो बजे के करीब कोंढवे धावडे में घूमते हुए आरोपी पुलिस को दिखा। पुलिस को देखकर एक बार फिर आरोपी भागने लगा, पुलिस द्वारा उसका पीछा करने के दौरान बाइक की टक्कर से वो नीचे जमीन पर गिर गया। इस दौरान आरोपी के हाथ और पैर में मामूली चोट आयी है। पुलिस ने इलाज के लिए आरोपी को ससून हॉस्पिटल में भरती कराया है।