दहशत फैलाने के उद्देश्य से पिस्तौल रखनेवाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे समाचार ऑनलााइन – पुणे में दहशत फैलाने के उद्देश्य से पिस्तौल और कारतूस रखने के मामले में फरासखाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास 30 हजार 800 रुपए कीमत का पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस जब्त किया है। यह कार्रवाई बुधवार गणेश पेठ के दूधभट्टी के पास की गई।

इस बारे में पुलिस ने बताया कि फरासखाना पुलिस स्टेशन के डीबी टीम के पुलिस उपनिरीक्षक महेंद्र पाटिल व उनकी टीम बुधवार को पेट्रोलिंग कर रही थी। पुलिस कर्मचारी अमोल सरडे व शंकर कुंभार को उनके खबरी द्वारा खबर मिली थी कि एक युवक उतारा चौक में संदिग्ध रुप से रुका हुआ है। जिसके पास देसी पिस्तौल है। यह जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर नावंदे के आदेश पर महेंद्र पाटिल व उनकी टीम ने जाल बिछाकर युवक को हिरासत में लिया।

पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो 30 हजार रुपए कीमत का देसी पिस्तौल और कारतूस जब्त किया। फरासखाना पुलिस ने हथियार सहित युवक को गिरफ्तार किया है। यह पिस्तौल कहां से आया और किस लिए लाया गया था? इसकी जांच फरासखाना पुलिस कर रही है।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पश्चिम विभाग रविंद्र सेनगांवकर, परिमंडल -1 के पुलिस उपायुक्त सुहास बावचे, फरासखाना विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त प्रदीप आफले के मार्गदर्शन में फरासखाना पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर नावंदे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) संभाजी शिर्के,  सहायक पुलिस निरीक्षक सुनिल गवली, पुलिस उप निरीक्षक महेंद्र पाटील, पुलिस हवालदार बापु खुटवड, केदार आढाव, विनायक शिंदे, अमोल सरडे, शंकर कुंभार, अमेय रसाल, गणेश ढगे, सायाजी चव्हाण, महावीर वलटे, हर्षल शिंदे, दिनेश भांदुर्गे, विशाल चौगुले, विकास बोऱ्हाडे, मोहन दळवी, आकाश वाल्मीकी, मयुर भोकरे की टीम ने की।