आतंकियों के लिए ग्रेनेड ले जा रही महिला गिरफ्तार

श्रीनगर | समाचार ऑनलाइन – श्रीनगर के बाहरी इलाके में पुलिस ने एक महिला को 20 ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आसिया नामक महिला हथगोलों की यह खेप आतंकियों के लिए ले जा रही थी। आसिया हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करती है। वह ग्रेनेड लेकर कुपवाड़ा से श्रीनगर जा रही थी।

महिला से पूछताछ के बाद हिजबुल के और दो अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है। श्रीनगर जिले के खुनमोह इलाके से ताल्लुक रखने वाली आसिया का पिता भी एक आतंकी था, जो 20 साल पहले मुठभेड़ में मारा गया था। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिजबुल के दो आतंकवादी मारे गए थे।

आतंकवादियों के क्षेत्र में होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सफानगरी गांव को चारों ओर से घेर लिया था। जिसके बाद छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। हिजबुल मुजाहिदीन के मारे गए आतंकवादियों की पहचान मुहम्मद इदरीस और आमिर हुसैन के रूप में हुई थी।