आयटी हब की ट्रैफिक समस्या को जानने के लिए पुलिस कमिश्नर आर के पद्मनाभन उतरे रास्ते पर     

हिंजवडी | समाचार ऑनलाइन 
पुणे का आयटी हब माना जाने वाला हिंजवडी परिसर ट्रैफिक से बेहाल है | पिंपरी चिंचवड़ पुलिस कमिश्नर आर के पद्मनाभन ने हिंजवडी शहर का जायजा लिया | आयटियन्स को हो रही ट्रैफिक की समस्या पर हल निकलने के लिए आज अचानक पुलिसन कमिश्नर ने इस दौरे का आयोजन किया |
[amazon_link asins=’B01GXA6QKI,B072DTSDZL’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5eb0f0f2-af87-11e8-8d4a-d3259f6ead8f’]
पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहर के लाखो कर्मचारी आयटी हब यानी हिंजवडी परिसर में काम के सिलसिले में आते है | रोज सुबह 8 से 11 और शाम 5 बजे से 9 बजे तक यह आयटी हब ट्रैफिक से कचाकच भरा रहता है | हिंजवडी परिसर में ट्रैफिक की समस्या पिछले कई सालों से चली आ रही है | लेकिन पालिका प्रशासन और सरकार इस मसले को हल करने में नाकामयाब होती दिखाई दे रहे है | हिंजवडी परिसर में यातयात को लेकर पिछले कई सालों से उपाय निकालने की बाते राजनेताओं की ओर से कही जा रही है, लेकिन आज तक इस ट्रैफिक का मसला हल नहीं हो पाया है | इस का अंजाम आयटी कंपनियों में काम कर रहे कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है |
आज हिंजवडी परिसर में हो रही ट्रैफिक की पड़ताल करने अचानक पिंपरी चिंचवड़ शहर के पुलिस कमिश्नर आर के पद्मनाभन  उनकी टीम के साथ पहुंचे | इतना ही नहीं बल्कि यहां से सफर करने वालो से पुलिस कमिश्नर ने बातचित कर समस्या जानने की कोशिश की, और आने वाले दिनों में ट्रैफिक समस्या को काम करने के लिए जल्द ही मार्ग निकलने का आश्वासन दिया |
विज्ञापन