फेसबुक पेज पर 15,000 लाइक्स और ट्वीटर पर 5,000 फॉलोअर्स हो तो ही मिलेगा चुनाव का टिकट

पुणे समाचार ऑनलाइन
देश की सियासत में मध्यप्रदेश से उड़ान भरने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी तय करने के मामले में फूंक- फूंक कर कदम उठा रही है। हर लिहाज से उसका प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी के मुकाबले सक्षम और मजबूत हो, ऐसी कोशिश जारी है। इस कड़ी में पार्टी ने विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों के लिए कई मापदंड तय किए हैं। इसमें एक मापदण्ड सोशल मीडिया पर सक्रियता का भी है।

[amazon_link asins=’B077PWBC7J,B01DDP7D6W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’eec66dfe-aff5-11e8-a68c-0d57e818559c’]

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट मांगने वालों को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की अनिवार्यता की गई है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया एवं आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अभय तिवारी ने इस बारे में जारी किए अपने बयान में कहा कि इस साल के अंत में प्रदेश में होनेवाले विधानसभा चुनाव में केवल उन्हीं दावेदारों को पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी, जो सोशल मीडिया पर सक्रिय होंगे। जो सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं होगा, उसकी दावेदारी पर विचार नहीं किया जाएगा।
इस अनिवार्यता की वजह स्पष्ट करते हुए तिवारी ने कहा, युवा मतदाता सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं और उन तक इस माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सकता है। कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया में मजबूती की दिशा में कई कड़े कदम उठा रही है। इसी क्रम में प्रदेश एवं जिले के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों, वर्तमान विधायक एवं टिकट के दावेदारों को सोशल मीडिया पर सक्रियता अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया। आगामी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी चयन के पूर्व दावेदारों की सोशल मीडिया पर सक्रियता का आकलन करने का भी निर्णय लिया गया है।

मध्य प्रदेश समेत इन चार राज्यों में नवंबर में होंगे विधानसभा चुनाव!

सोशल मीडिया पर सक्रियता के आकलन का आधार यह है कि, दावेदार फेसबुक पेज एवं ट्विटर अकाउंट होने के साथ-साथ व्हाट्सएप पर भी अनिवार्य रूप से सक्रिय हो। इसके अलावा, फेसबुक पेज पर 15,000 लाइक्स, ट्विटर पर 5,000 फॉलोवर और सभी के पास बूथ के लोगों के व्हाट्सएप ग्रुप बने होना अनिवार्य है। इसके अलावा, मध्यप्रदेश कांग्रेस के ट्विटर/आईएनसीएपपी के सभी ट्वीट को री-ट्वीट और लाइक करना और मध्यप्रदेश कांग्रेस के फेसबुक आईएनसी मध्यप्रदेश के सभी पोस्ट को शेयर और लाइक करना कांग्रेस पदाधिकारियों, वर्तमान विधायकों एवं टिकट के सभी दावेदारों के लिए अनिवार्य है। 15 सितंबर तक ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सअप की जानकारी मध्यप्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया और आईटी विभाग में उपलब्ध कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।