पुलिस स्टेशन में ही 50,000 की रिश्वत लेते हवलदार को एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार

पुणे। समाचार ऑनलाइन 

ग्रामीण पुलिस दल के शिक्रापुर पुलिस थाने के पुलिस कर्मचारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह करवाई शनिवार दोपहर को की गयी। एंटी करप्शन द्वारा गिरफ़्तारी के बाद से पुरे पोलीस स्टेशन परिसर में खलबली मच गयी है।  एंटी करप्शन की कारवाई से ये स्पष्ट होता है कि,  पिछले कुछ दिनों में ग्रामीण पुलिस दल में रिश्वत लेने की संख्या बढ़ी है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4851f015-c961-11e8-a94c-656d87669e5b’]
मिली जानकारी के अनुसार, रिश्वत लेने वाले पुलिस हवालदार का नाम दत्‍तात्रय विष्णु होले (53, बैच नंबर नं. 829, शिक्रापुर पुलिस स्टेशन) है।  वह पुणे ग्रामीण पुलिस दल के शिक्रापुर पुलिस थाने में कार्यरत है।  इस मामले में 34 वर्षीय युवक ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज़ कराई थी।  शिकायतकर्ता सीआरपीसी 156 (3) के तहत अपराध दर्ज़ किया गया था और इस मामले को रफा दफा करने के लिए पुलिस हवालदार दत्‍तात्रय होले ने एक लाख रुपए की  रिश्वत मांगी थी।  जिसके बाद शिकायतकर्ता और पुलिस हवालदार होले में समझौता हुआ।  इस समझौता में 50 हजार रुपए के रिश्वत की बात पक्की हुई।
[amazon_link asins=’B079TV6K6M,B07FDMHGLK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’72a1ffbc-c961-11e8-857f-21086fda826d’]

शिकायतकर्ता ने इसके खिलाफ एंटी करप्शन में शिकायत दर्ज़ कराई थी ।  जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर पुलिस हवालदार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।  घटना के बाद पुरे परिसर में खलबली मच गयी है।  यह कारवाई पुलिस अधिक्षक संदीप दिवाण के नेतृत्व में उपाधिक्षक सुहास नाडगौडा, महिला पुलिस निरीक्षक अर्चना दौंडकर, महिला निरीक्षक अनिता हिवरकर और उनकी टीम ने की। सरकारी ऑफिसर द्वारा रिश्वत मांगने पर एंटी करप्शन विभाग ने 1064 टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने की अपील पुणे विभाग के पुलिस अधीक्षक संदीप दिवाण ने लोगों से की।