पार्थ को लेकर शरद पवार प्रतिकूल; भोईर और वाघेरे मावल से इच्छुक

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से पार्थ पवार के नाम की चर्चा पर शनिवार को फुलस्टॉप लग गया है। खुद पार्टी हाईकमान शरद पवार उनके नाम को लेकर अनुकूल नहीं हैं। अगर पवार घराने के सभी लोग चुनाव लड़ेंगे तो दूसरे कार्यकर्ताओं को मौका कब मिलेगा? यह सवाल उन्होंने उठाया है। हालांकि पार्थ के पिता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस पूरे मसले पर मौन रहना पसंद किया है। बहरहाल मावल लोकसभा से राष्ट्रवादी कांग्रेस के पिंपरी चिंचवड़ शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे और वरिष्ठ नेता भाऊसाहब भोईर तीव्र इच्छुक हैं। आज मुंबई में उन्होंने पार्टी की बैठक में साक्षात्कार भी दिए।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’43450888-c959-11e8-a0ed-21b4fd2c6540′]
बीते कुछ दिनों से अजित पवार के पुत्र और राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के पोते पार्थ पवार के राजनीति में सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं। मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र, जो शुरू से राष्ट्रवादी के कब्जे से दूर है, से पार्थ के चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू थी। आज मुंबई में पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। इसमें शरद पवार समेत राष्ट्रवादी के अन्य आला नेताओं ने इच्छुक नेताओं से भी चर्चा की। आज की बैठक में चर्चा का केंद्रबिंदु भी पार्थ पवार रहे। मगर खुद पार्टी हाईकमान उनके नाम को लेकर अनुकूल नजर नहीं आये। अगर पवार घराने के सभी लोग चुनाव लड़ेंगे तो दूसरे कार्यकर्ताओं को मौका कब मिलेगा? यह सवाल उठाकर उन्होंने पार्थ को लेकर जारी चर्चा पर फुलस्टॉप लगा दिया। हालांकि अजित पवार इस पूरे मामले में मौन धारण किये हुए थे।
 [amazon_link asins=’B077X9B22T,B01MAW2294′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’15685a40-c95a-11e8-bb64-954d9403731d’]

इस बैठक में खुद शरद पवार ने मावल समेत अन्य लोकसभा चुनाव क्षेत्रों का ब्यौरा लिया। इसके बाद चुनाव लड़ने हेतु इच्छुक नेताओं से चर्चा की। मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस के पिंपरी चिंचवड़ इकाई के अध्यक्ष संजोग वाघेरे के साथ ही गत वर्ष हुए मनपा चुनाव में कांग्रेस छोड़ राष्ट्रवादी में दाखिल हुए भाऊसाहब भोईर ने उस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा दर्शाई। मावल की सीट से राष्ट्रवादी का सांसद चुनकर आना चाहिए, इस लिहाज से सभी लोग एकजुट होकर तैयारी में जुट जाएं, यह आदेश शरद पवार ने दिए हैं।

शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के बारे में की बड़ी घोषणा