अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का करीबी हस्तक पंडित को 30 जून तक पुलिस कस्टडी  

पुणे:समाचार

पुणे के प्रसिध्द बिल्डर देवेन शहा के खून के मामले में मुख्य आरोपी अंडरवर्ल़्ड डाॅन छोटा राजन के हस्तक राजेश उर्फे पंडित के अग्रवाल को पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की टीम ने गत दिन दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया था।  पुलिस ने आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया।  कोर्ट ने आरोपी को 30 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया हैं।  पिछले कही दिनों से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी और आखिकार पुणे पुलिस ने दिल्ली में जाकर आरोपी पंडित को गिरफ्तार कर लिया।  आरोपी पंडित के गिरफ्तार के बाद बिल्डर शहा के खून के मामले में कही खुलासा होने की आशंका हैं।

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के करीबी सहयोगी पंडित के खिलाफ मुंबई और उज्जैन में धोखाधड़ी सहित कही गंभीर मामले दर्ज़ हैं।  पंडित तीन साल पहले शाह के संपर्क में आया था। पंडित के दिल्‍ली में  होने की खबर क्राइम ब्रांच पुलिस को मिली थी।  पुलिस आयुक्‍त रश्मी शुक्ला, सह आयुक्‍त रविंद्र कदम, अप्पर आयुक्‍त प्रदीप देशपांडे और उपायुक्‍त पंकज डहाणे के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्‍त समीर शेख, सहायक निरीक्षक सुनिल गवली और उनके सहकारीयों ने पंडित  को दिल्‍ली में गिरफ्तार कर लिया।