पुलिस ने वॉट्सएप की मदद से बिछड़े बच्चे को मां-बाप से मिलवाया

पुणे/समाचार ऑनलाइन

पुणे के वाकडेवाड़ी में पुलिस ने वॉट्सएप की मदद से महज दो घंटे में गुमशुदा बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवा दिया। 2 साल का मासूम खेलते-खेलते घर से दूर निकल गया था। गनीमत रही कि एक शख्स ने रोते-बिलखते बच्चे को देखा तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला है खड़की पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाली मरिआई पुलिस चौकी का। जानकारी के अनुसार, 6 जुलाई को दोपहर के वक़्त दो साल का विकास खेलते-खेलते घर से दूर निकल आया था। सड़क पर गुज़र रहीं तेज़ रफ़्तार गाड़ियों के शोर से वो काफी डर गया और रोना शुरू कर दिया। विकास बदहवास हालत में यहां-वहां ढूंढने लगा, तभी एक शख्स उसके पास आया और उससे बात करने की कोशिश की। विकास की बातें उस शख्स को समझ नहीं आईं, लिहाजा वो उसे मरिआई चौकी ले गया। पुलिस सब इंस्पेक्टर शिवाजी भोसले ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत अपनी टीम को सक्रिय किया।

कई लोगों को किया फ़ोन
भोसले ने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस मित्र और अपने खबरी नेटवर्क को वाट्सएप पर बच्चे की फोटो भेजी। इसके अलावा, पीएमसी कॉलोनी और वाकडेवाड़ी में लोगों को फोन करके इस बात की जानकारी दी गई थी। इस तरह वाट्सएप की मदद से पुलिस ने बिछड़े हुए बच्चे को उसके माता-पिता से मिलवा दिया। बच्चे के पिता कैलास मांगीलाल चौधरी की वाकडेवाडी स्थित पेट्रोल पंप के पास किराने की दुकान और घर है। वे सामान लेने के लिए बाहर गए हुए थे, तभी दुकान के बाहर खेलते खेलते बच्चा काफी दूर चला गया।