पालकी यात्रा के दौरान ट्रैफिक डीसीपी नागपुर में, एसीपी छुट्टी पर; ट्रैफिक की उड़ी धज्जियां

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

हाइवे से लेकर आंतरिक सड़कों तक, चौराहों से लेकर गली कूचों तक जगह- जगह जाम, वाहनों की लंबी कतारें, हॉर्न की कर्णकर्कश आवाजें, ट्रैफिक सुचारू बनाने में पुलिसकर्मियों के छूटता पसीना… पिंपरी चिंचवड़ में बीती शाम से कुछ ऐसा माहौल बना हुआ है। जगतगुरु संत तुकाराम महाराज की पालकी का कल शहर में आगमन हुआ, रातभर आकुर्दी में विश्राम के बाद शनिवार की सुबह पुणे रवाना हो गई। पालकी यात्रा के दौरान शहर के ट्रैफिक व्यवस्था के नियोजन की धज्जियां उड़ गई।

हाइवे पर पालकी यात्रा के दौरान मुख्य सड़कों पर जगह-जगह डायवर्शन के चलते जाम लगना स्वाभाविक है। मगर यह शायद ही पहला मौका है जब पालकी यात्रा के दौरान शहर की आंतरिक सड़कों पर भी भीषण जाम लगा रहा। हाइवे की ट्रैफिक को जगह- जगह से डायवर्शन देकर पालकी के आगे बढ़ने तक हाइवे बंद किया जाता रहा है। मगर इस बार ग्रेडसेप्रेटर में मुंबई जानेवाली लेन भी बंद रखी गई थी। पालकी के आकुर्दी में विश्रामस्थल तक पहुंचने के बाद भी कई घन्टे तक हाइवे की ट्रैफिक शुरू नहीं की गई। आज सुबह जब पालकी का पुणे की ओर प्रस्थान हुआ तब भी ट्रैफिक पुलिस के नियोजन में कोई सुधार नजर नहीं आया। पालकी के दापोडी पहुंचने के बाद भी निगड़ी से हाइवे की ट्रैफिक बंद ही रही।

कल शाम से भीषण जाम के चलते लोगों को घर पहुंचने में काफी देरी हुई वहीं आज सुबह भी ट्रैफिक नियोजन की धज्जियां उड़ने से लोग नौकरी पर भी समय पर नहीं पहुंच सके। हाइवे पर मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य ने ट्रैफिक जाम की भीषणता को और बढा दिया। एसी ऑफिस में बैठकर किये गए ट्रैफिक व्यवस्था के नियोजन की धज्जियां उड़ गई, इसका फ़टका भरी बारिश में ट्रैफिक कंट्रोल करनेवाले पुलिसकर्मियों को भी लगा। इस बारे में उच्चाधिकारियों से राय जाननी चाही तो पता चला को ट्रैफिक विभाग के डीसीपी अशोक मोराले को नागपुर अधिवेशन के बंदोबस्त में तैनाती दी गई है। पिंपरी चिंचवड़ विभाग के एसीपी राजेंद्र भामरे बीमारी के चलते छुट्टी पर चले गए हैं। अब जब मुखिया ही नहीं होंगे तब ट्रैफिक व्यवस्था की धज्जियां उड़नी स्वाभाविक ही है।