पुणे में पुलिस हवलदार ने ट्रेन के आगे कूदकर की सुसाइड

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे पुलिस विभाग के एक पुलिस हवालदार ने रेलवे के नीचे कूदकर खुदकुशी करने की घटना घटी। यह घटना आज दोपहर 1 बजे के करीब घटी। पुलिस हवालदार वानवडी पुलिस स्टेशन में कार्यरत था। इस घटना से वानवडी पुलिस
स्टेशन और पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। हडपसर रेलवे स्टेशन के पास कालेपडल में यह घटना घटी।

[amazon_link asins=’B077N6XS15,B01GO9TZVA’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’ff054894-9e18-11e8-b0c9-09e2757f3db9′]

इस घटना में डी.पी. गजलमल ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली। वानवडी पुलिस स्टेशन में कार्यरत था, वो 8 अगस्त से बीमार होने की वजह से छुट्टी ली हुई थी। सूत्रों द्वारा यह जानकारी पता चला है कि पारिवारिक वाद विवाद के चलते गजलमल काफी दिनों से परेशान चल रहा था। जिसकी वजह से पुलिस हवालदार ने खुदकुशी करने जैसा कदम उठाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। डी.पी. गजलमल की लाश को पोस्टमार्टम की लाश को ससून हॉस्पिटल में भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही हडपसर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है।