नालासोपारा विस्फोटक मामला: मुंबई, पुणे समेत कई जगहों पर की थी रेकी

पुणे।समाचार ऑनलाइन 

महाराष्ट्र एटीएस ने नालासोपारा में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद करने के बाद नालासोपारा, पुणे से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके संपर्क में रहे अब तक 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एटीएस ने अब जांच और पूछताछ का दायरा और बढ़ा दिया है। सूत्रों का कहना है कि आरोपी आतंकवादी साजिश को इसी अगस्त महीने में ही अंजाम देने वाले थे। इसके लिए मुंबई, पुणे, नालासोपारा, सातारा और सोलापुर में कई जगहों की रेकी भी कर ली थी। फिलहाल एटीएस यह पता लगाने में जुटी है कि एटीएस धमाकों के लिए विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई और इनका मास्टरमाइंड कौन है?

[amazon_link asins=’B0756RF9KY,B078BNQ313′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’43350566-9e15-11e8-8d0b-5350d73c080e’]

एटीएस के अनुसार, हमारी जांच में कुल 16 लोगों के नाम सामने आए हैं। इनमें से वैभव राउत और शरद कालसकर को हमने शुक्रवार को नालासोपारा से और सुधन्वा गोंधलकर नामक आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया गया। बाकी संदिग्धों से हमारी पूछताछ अभी भी जारी है। पूछताछ के आधार पर हुई जब्ती में इनके पास से भारी संख्या में हथियार और अन्य सामग्री भी मिली। काफी खुफिया सूचनाओं के बाद एटीएस ने यह ऑपरेशन शुरू किया है। आरोपियों के पास से जो सामग्री बरामद की गई है वह बेहद खतरनाक है। किसी भी आतंकी या असामाजिक गतिविधि के लिए इसका दुरुपयोग हो सकता था।
नालासोपारा में एटीएस द्वारा मारे गए छापे में विस्फोटक पदार्थ, गन पाउडर और डेटोनेटर के साथ-साथ देसी बम बरामद हुए थे। इस मामले में एटीएस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसमें शामिल आरोपी वैभव राउत सनातन संस्‍था और हिंदू जनजागृति समिति का सदस्‍य था और तोड़फोड़ व विध्वंसक गतिविधियों को लेकर पुलिस के रेडार पर था। पुणे के वारजे मालवाड़ी से गिरफतार किये गए सुधन्वा गोंधलेकर के घर से दस पिस्तौल समेत कई घातक हथियार और विस्फोटक मिले हैं। इस गिरफ्तारी के बाद से आतंकी गतिविधियों का पुणे कनेक्शन फिर सामने आया है। एटीएस सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने अगस्त माह में ही मुंबई, पुणे समेत कई जगहों पर आतंकी हमले की साजिश रची थी, इसके लिए उन्होंने मुंबई, पुणे, नालासोपारा, सातारा और सोलापुर की रेकी भी की थी।