शराब तस्करों ने पुलिस उपनिरीक्षक को गाड़ी से कुचला

चंद्रपुर | समाचार ऑनलाइन – चंद्रपुर में मौशी-चौरगांव के पास शराब तस्करियों ने पुलिस उपनिरिक्षक छत्रपति चिड़े को स्कॉर्पियो से कुचल दिया। आनन-फानन में उन्हें तुरंत ब्रम्हपुरी के खिस्तानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान वहां उनकी मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली थी कि, सहगल नाम के तस्करी की गाड़ी में अवैध तरीके से शराब ले जाया जा रहा है। चंद्रपुर में शराब बंदी है। इसके वावजूद इस तरह से अवैध शराब ले जाने पर तस्कारियों को पकड़ने के लिए थाने के उपनिरीक्षक चिड़े और उनकी टीम ने कारवाई करते हुए मौशी-चौरगांव के पास तस्कारिओं की गाड़ी गुजरते ही उन्होंने उसका पीछा किया।

आगे थोड़ी दूर जाते ही पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन वो लोग नहीं रुके। इसी दौरान तस्करीयों की गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। गाड़ी ट्रक से टकराने की वजह से रुक गई।  जिसका फायदा उठाकर नागभीड की पुलिस टीम तस्कारियों को पकड़ने के लिए उनकी तरफ बढ़ी, लेकिन इस दौरान तस्कारियों ने तेज गति से गाड़ी पुलिस उपनिरीक्षक पर चला दी और वहां से भाग गए और इस हादसे में पुलिस उपनिरीक्षक बुरी तरह घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।  पुलिस ने इस मामले में तस्कारियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।  पुलिस आगे मामले की जांच कर रही है ।