दिल्ली में भूख से मौत पर सियासत तेज़

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

राजधानी दिल्ली में भूख से हुई तीन बहनों की मौत को लेकर राजनीति तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी और भाजपा एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। केजरीवाल सरकार ने जहां न्यायिक जांच के आदेश दिये हैं, वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इसके लिए केजरीवाल सरकार को कुसूरवार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के इलाक़े में ऐसी घटना हुई है, इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। उधर, कांग्रेस का कहना है कि उसके राज में कभी ऐसी घटना नहीं हुई।

मनोज तिवारी ने कहा कि एक तरफ केजरीवाल सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देने की बात करती है और दूसरी तरफ लोग भूख से मर रहे हैं, ये शर्म की बात है। इसके जवाब में आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि  केजरीवाल सरकार घर तक राशन पहुंचाकर आती है, लेकिन भाजपा और उपराज्यपाल उसे रोक देते हैं। आखिर भाजपा कितने गरीबों की जान लेकर जागेगी?

गौरतलब है कि दिल्ली के मंडावनी में एक घर में तीन नाबालिग बहनें बेहोश मिली थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मौत का कारण भूख हो सकता है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने जांच के आदेश दे दिए हैं और मैं जल्द ही पीड़ित परिवार से मुलाकात करूँगा। मृतक बहनों में एक दो वर्षीय, दूसरी चार और तीसरी की उम्र आठ वर्ष है।