सड़क के बाद अब पटरी पर बैठे प्रदर्शनकारी, रेल यातायात प्रभावित

लोनावला | समाचार ऑनलाइन

मराठा आरक्षण की मांग पर पूरा प्रदेश जल रहा है, लेकिन सरकार की तरफ से जितनी सक्रियता की उम्मीद की जानी चाहिए उतनी नज़र नहीं आ रही है। गुरुवार को पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे और पुराने हाईवे पर चक्का जाम करने के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने पुणे-लोनावाला रेलवे ट्रैक को निशाना बनाया है। मलवली स्टेशन पर उतरकर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की, जिस वजह से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। पुलिस को आंदोलनकारियों को पटरी से हटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार मराठा क्रांति मोर्चे के सदस्यों ने मलवली स्टेशन पर काफी देर तक हंगामा किया। प्रदर्शनकारी ट्रैक पर उतर गए, जिसके चलते रेल यातायात रोकना पड़ा। इस दौरान उन्होंने सरकार से मराठा आरक्षण पर जल्द फैसला लेने की मांग की। काफी देर की मशक्कत के बाद जब पुलिस प्रदर्शनकारियों को ट्रैक से हटाने में कामयाब हुई, तब कहीं जाकर यातायात सुचारू हो सका। इस हंगामे के चलते पुणे और लोनावला से आने वाली लोकल ट्रेनों को रोक दिया गया था। वहीं, पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे और पुराने हाईवे पर भी प्रदर्शनकारियों ने काफी देर तक यातायात रोके रखा। बाद में पुलिस ने किसी तरह उन्हें वहां से हटाया।

[amazon_link asins=’B07DX1K7CT,B079WZ4W26,B076H74F8N’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a0cda050-90b9-11e8-9811-43a30c893d6c’][amazon_link asins=’B07DX1K7CT,B079WZ4W26,B076H74F8N’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a51a3dfb-90b9-11e8-a162-c9207e0fb1cc’][amazon_link asins=’B07DX1K7CT,B079WZ4W26,B076H74F8N’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a90310d2-90b9-11e8-8167-71322df88550′]