तीन नवंबर को पिंपरी चिंचवड में गूंजेंगी सियासी ‘तोपें’

पिंपरी।  समाचार ऑनलाइन – आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अगले सप्ताह की 3 तारीख पिंपरी चिंचवड शहरवासियों के लिए यादगार साबित होगी। क्योंकि इस दिन भाजपा ‘अटल संकल्प-2019’ महासम्मेलन के ज़रिए लोकसभा चुनाव का आगाज़ करने जा रही है। इसी दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस भी मजदूर परिषद के जरिए चुनावी आगाज करने जा रही है। भाजपा का महासम्मेलन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मजदूर परिषद खुद पार्टी हाइकमान शरद पवार और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौजूदगी में होने जा रहा है।

हालांकि यह मजदूर परिषद राष्ट्रवादी कांग्रेस के बैनर तले नहीं बल्कि पार्टी के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, जोकि मावल लोकसभा चुनाव चुनाव क्षेत्र से इच्छुक हैं, के प्रतिष्ठान की पहल में होने जा रहा है। इस सम्मेलन के जरिए वाघेरे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जोरदार शक्ति प्रदर्शन की तैयारियों में हैं। स्व. भीकू वाघेरे पाटिल प्रतिष्ठान की ओर से तीन नवंबर की दोपहर तीन बजे रहाटनी के थोपटे लॉन्स में शहर के संगठित और असंगठित मजदूरों के मसलों पर ‘मजदूर परिषद’ का आयोजन किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट : पुराने वाहनों पर लगा रोक, शिकायत दर्ज के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म

इस परिषद का उदघाटन राज्य न्यूनतम वेतन सलाहकार मंडल के अध्यक्ष डॉ. रघुनाथ कुचिक के हाथों और पूर्व केंद्रीय कृषिमंत्री शरद पवार, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पालकमंत्री गिरीष बापट, सांसद श्रीरंग बारणे, शिवाजीराव आढलराव पाटील, सुप्रिया सुले, अमर साबले, अनिल शिरोले की मौजूदगी में होगा। इसकी जानकारी राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे और मजदूर परिषद के निमन्त्रक अरुण बोरहाड़ ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी।ज्ञात हो कि 3 नवंबर को ही निगड़ी प्राधिकरण स्थित मदनलाल धींगरा मैदान में भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में ‘अटल संकल्प- 2019’ महासम्मेलन का आयोजन किया गया है।