नए अतिरिक्त आयुक्त के आते ही लंबी छुट्टी पर चले गए ‘प्रभारी’

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन – तबादले के आदेश जारी होने के माहभर बाद नांदेड़ के अतिरिक्त जिलाधिकारी संतोष पाटिल ने पिंपरी चिंचवड मनपा में अतिरिक्त आयुक्त पद का पदभार संभाल लिया। उनके यहां आते ही अब तक ‘प्रभारी’ बनकर अतिरिक्त आयुक्त की कुर्सी पर कुंडली मारकर बैठे रहे प्रवीण आष्टिकर लंबी छुट्टियों पर चले गए हैं। बताया जा रहा है कि पाटिल की पोस्टिंग से नाराज हो गए हैं। आष्टिकर वही अधिकारी हैं जिनपर विपक्ष ने राज्य सरकार के नगरविकास विभाग के अधिकारियों के साथ ‘सेटिंग’ कर नए अतिरिक्त आयुक्त की नियुक्ति का रास्ता रोके रखने का गंभीर आरोप लगाया था।

बीते साल 1 जून को तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त तानाजी शिंदे का तबादला होने के बाद उनकी जगह मीरा भाईंदर मनपा के तत्कालीन आयुक्त अच्युत हांगे का तबादला किया गया। हालांकि वे चार माह में ही यहां से तबादला कर दिए गए। 25 अक्टूबर 2017 को उनके तबादले के बाद से मनपा में अतिरिक्त आयुक्त की सीट रिक्त है। मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने सहायक आयुक्त प्रवीण आष्टिकर को अतिरिक्त आयुक्त का प्रभारी पदभार सौंपा था। सालभर बाद 29 सितंबर को नांदेड़ के अतिरिक्त जिलाधिकारी संतोष पाटिल का पिंपरी चिंचवड में तबादला किया गया। हालांकि उन्होंने अपना पदभार स्वीकार नहीं किया था।

आयकर विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आरंभ

सोमवार को जब उन्होंने पदभार संभाल लिया, तब प्रभारी अतिरिक्त आयुक्त आष्टिकर का पदभार निकाल लिया गया। उनके आते ही आष्टिकर एक माह की लंबी मेडिकल लीव पर चले गए। उनके पास रहे चुनाव, भंडार व अन्य विभागों के पदभार में बड़ा फेरबदल किया गया है। आकाश चिन्ह अनुज्ञप्ति विभाग के सहायक आयुक्त और ड क्षेत्रीय कार्यालय के मुखिया विजय खोराटे को चुमाव विभाग, फ़ क्षेत्रीय कार्यालय के मुखिया और स्वास्थ्य अधिकारी मनोज लोणकर को भंडार विभाग और प्रशासन अधिकारी और ह क्षेत्रीय कार्यालय की मुखिया आशा राऊत को क्रीडा विभाग का पदभार सौंपने का आदेश मनपा आयुक्त हार्डिकर ने जारी किया है। क्रीड़ा विभाग पहले प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त मंगेश चितले के अधीन था।

नए अतिरिक्त आयुक्त का परिचय

पिंपरी चिंचवड मनपा के नए अतिरिक्त आयुक्त संतोष पाटिल 1996 की बैच के उपजिलाधिकारी संवर्ग के अधिकारी हैं। प्रोबेशनरी उपजिलाधिकारी के तौर पर उनकी पहली पोस्टिंग यवतमाल में हुई। इसके बाद वे अकोला के  बार्शीटाकली के तहसीलदार नियुक्त हुए। उपविभागीय अधिकारी मालेगांव, वाशीम, भूमि अधिग्रहण अधिकारी यवतमाल, जिला आपूर्ति अधिकारी वाशिम, उपविभागीय अधिकारी पांढरकवडा, यवतमाल में उनकी पोस्टिंग हुई। इसके अलावा अकोला में रोजगार गारंटी योजना, उपजिलाधिकारी व उपजिला निर्वाचन अधिकारी, नांदेड़ में एमआईडीसी के प्रादेशिक अधिकारी, यवतमाल में भूमि अधिग्रहण अधिकारी, नांदेड़ में अपर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी भी उन्होंने निभाई है।