पिंपरी चिंचवड: दीवाली बाद मिलेगी शास्तिकर माफी की सौगात 

पिंपरी । समाचार ऑनलाइन – अवैध निर्माणकार्यों से तीन गुना प्रॉपर्टी टैक्स के तौर पर वसूले जानेवाले शास्तिकर माफी संबन्धी राज्य सरकार के आदेश की अमलबाजी शुरू हो गई है। इसके लिए कर संकलन विभाग की कम्प्यूटर प्रणाली में जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं, जोकि 15 दिनों में पूरा हो जायेगा। यानी दीवाली के बाद पिंपरी चिंचवड शहरवासियों को शास्तिकर माफी घोषणा का परोक्ष लाभ मिलना शुरू हो जाएगा|

ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने 600 वर्ग फीट तक के अवैध रिहायशी निर्माणों के लिए शास्तिकर में पूरी और 601 से एक हजार वर्ग फीट तक के अवैध निर्माणों के लिए 50 फीसदी यानी आधी माफी की घोषणा की है। इसके लिए सरकार ने मनपा अधिनियम की धारा 267 ‘अ’ में दुरुस्ती की है और 4 जनवरी2 2008 से इसकी अमलबाजी करने के आदेश दिए हैं। इसी साल 10 अगस्त को इसका राजपत्र भी जारी किया गया है। इस आदेश से पिंपरी चिंचवड शहर के 60 हजार अवैध निर्माणों को लाभ मिल सकेगा, यह दावा किया जा रहा है।

तीन नवंबर को पिंपरी चिंचवड में गूंजेंगी सियासी ‘तोपें’

मनपा के सभागृह नेता एकनाथ पवार ने बताया कि,  राजपत्र जारी होने के बाद मनपा के कर संकलन व निर्धारण विभाग ने अपनी कम्प्यूटर प्रणाली में बदलाव लाने का काम शुरू किया है। आनेवाले 15 दिनों में इसका कामकाज पूरा हो जाएगा। इसके बाद सरकार के आदेशानुसार 600 वर्ग फीट तक के अवैध रिहायशी निर्माणों के लिए शास्तिकर में पूरी और 601 से एक हजार वर्ग फीट तक के अवैध निर्माणों के लिए 50 फीसदी यानी आधी माफी का परोक्ष लाभ दिया जायेगा। एक हजार से ज्यादा वर्ग फीट क्षेत्र के सभी अवैध निर्माणों को मात्र पहले की तरह 200 फीसदी शास्तिकर वसूली जाएगी।