पोर्न देखने वाले सावधान, मिल रहा फिरौती का ईमेल  

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – मोबाइल में पोर्न वीडियो देखने की संख्या दिन व दिन लगातार बढ़ रही है। जिसके बाद सरकार ने कई पोर्न साइट को बैन भी कर दिया है, लेकिन इस संख्या में अब भी कुछ खासा कमी नहीं आया है। क्या आपको पता है मोबाइल में चुपके-चुपके पोर्न देखना खतरनाक है। हालांकि यह एक निजी मामला है। लेकिन अगर आप अपने मोबाइल में पोर्न देख रहे है तो सावधान हो जाये, क्योंकि कही न कही आपके इस हरकत को ध्यान में रखा जा रहा है और इस पर ईमेल कर फिरौती की मांग की धमकी मिल रही है। इस तरह के कई मामले मुंबई से सामने आ रहा है।
मोबाइल, कंप्यूटर पर पोर्न देखने का साबुत हमारे पास है। साथ ही आपका ईमेल आईडी और पासवर्ड भी हमारे पास है। अगर आप हमे फिरौती की रकम नहीं दिए तो हम आपके पोर्न देखने के सबूतों को वायरल कर आपको समाज में बदनाम कर देंगे, ऐसा ईमेल भेजकर आरोपी फिरौती की मांग कर रहे है। पिछले दो महीनों में मुंबई सहित देश के कई राज्यों में इस तरह का मामला सामने आया है।साइबर जानकर रितेश भाटिया, साइबर महाराष्ट्र विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आरोपियों के लिए धोखाधड़ी करने का ये नया रास्ता है। आज कल लोगों के फ़ोन या ईमेल में डेबिट-क्रेडिट कार्ड से जुड़े सारी डिटेल्स रहती है। आरोपियों द्वारा इस तरह का मेल भेजकर लोगों को फंसा कर और मौका देकर डेबिट-क्रेडिट कार्ड का डिटेल्स पता कर धोखाधड़ी करने का नया रास्ता बना रहे है।

इस तरह के मेल भेजे गए लोगों के अनुसार, इस मेल में कोई पासवर्ड का जिक्र नहीं है। इसमें केवल पैसों की मांग की गयी है। और अगर इसको हम कुछ दिन तक अनदेखा करते है तो कोई दुबारा मेल भी नहीं आया है। जिसके बाद साइबर पुलिस ने बताया कि यह वीडियो या कुछ देखने के वजह से नहीं भेजा गया। इसका मतलब सीधे तौर पर पैसे मांगने का नया रास्ता है।

आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर में अडल्ट कंटेंट देने वाले ऐप्स की भरमार है इसके अलावा इंटरनेट पर लाखों ऐसी वेबसाइट्स भी हैं। पोर्न देखना बेहद निजी मामला है और इसे लेकर इंडिया में कोई लीगल रेस्ट्रिक्शन भी नहीं है। लेकिन एक्सपर्ट्स एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर पोर्न न देखने की सलाह देते हैं। एंड्रॉइड स्मार्टफोन कई सारे पर्सनल इंफॉर्मेशन सेव होते हैं ऐसे में फोन पर पोर्न विजिट करना बहुत बड़ा रिस्क हो सकता है। इससे आपकी बैंकिंग डिटेल्स से लेकर पर्सनल फोटोज तक बहुत कुछ लीक हो सकता है। इस पुरे मामले पर साइबर सेल अपना नज़र बनाये हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।