क्या भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी प्रणब मुखर्जी की बेटी?

क्या भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी प्रणब मुखर्जी की बेटी?

नई दिल्ली: अब इसे कांग्रेस के लिए झटका कहें या कुछ और लेकिन खबर है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ सकती हैं। सूत्रों के हवाले से रही चौंकाने वाली जानकारी के अनुसार, प्रणव मुखर्जी की इच्छा है कि शर्मिष्ठा मालदा लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ें। इस बारे में दो बार भाजपा और प्रणव मुखर्जी के बीच बातचीत हुई है। शर्मिष्ठा मुखर्जी वर्तमान में कांग्रेस की प्रवक्ता हैं। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नागपुर पहुंचे चुके हैं और कल संघ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

ये खबर तूफ़ान जैसी
हालांकि, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस खबर को खारिज कर दिया है शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया कि पहाड़ों के बीच सुंदर सूर्यास्त का आनंद ले रही हूं और अचानक इस खबर ने कि मैं भाजपा ज्वाइन कर रही हूं, तूफ़ान की तरह लगी। क्या इस दुनिया में कहीं भी शांति और स्वच्छता नहीं हो सकती। मैंने राजनीति इसलिए ज्वाइन की क्योंकि मैं कांग्रेस में विश्वास करती हूं. कांग्रेस छोड़ने से पहले मैं राजनीति छोड़ दूंगी।

कांग्रेस को शर्मिष्ठा पर भरोसा
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने भी शर्मिष्ठा मुखर्जी के भाजपा में जाने की खबरों को अपवाह बताया। उन्होंने कहा कि कुछ शर्मिष्ठा एक समर्पित कांग्रेसी हैं और कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखती हैं। उन्होंने मुझे बताया कि वो कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास की वजह से ही राजनीति में हैं।