काम आ रहीं देश की दुआएं, मंदसौर की मासूम को आया होश

इंदौर: देश की दुआएं असर करने लगी हैं। मध्यप्रदेश के मंदसौर में दरिंदों की दरिंदगी का  शिकार हुई 7 वर्षीय बच्ची की सेहत में सुधार हो रहा है। इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाईएच) में बच्ची की कई सर्जरी की जा चुकी हैं, अब उसके स्वास्थ्य में लगातार सुधार दिख रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची अब पूरी तरह होश में है। डॉक्टरों ने बच्ची की सेहत के बारे में मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए शनिवार को बताया कि उसकी सेहत पहले से बेहतर हैं। बच्ची की स्थिति बिगड़ने के बाद 27 जून को मंदसौर से करीब 200 किलोमीटर दूर इंदौर के इस अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल के अधीक्षक वीएस पाल ने बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। उसकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।

[amazon_textlink asin=’B0756RF9KY’ text=template=’ProductLink’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6624962f-7c58-11e8-942c-475dd432f35d’]

बच्ची की सेहत पर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बराबर हर पल नजर रख रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों पर निजी क्षेत्र के दो बाल शल्य चिकित्सकों की सलाह भी ली जा रही है, ताकि बच्ची के इलाज में किसी तरह की कोई कसर न रहे। एमवाई अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि हमने बच्ची को अर्द्ध ठोस आहार देना शुरू कर दिया है। बच्ची पूरी तरह होश में है और अपने माता-पिता से बात भी कर रही है।