महंगे पेट्रोल-डीजल के लिए रहें तैयार, जल्द बढ़ने वाले हैं दाम!

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर से इजाफा होने जा रहा है। कच्चे तेल का उत्पादन करने वाले देशों के संगठन ओपेक ने 10 लाख बैरल प्रति दिन उत्पादन बढ़ाने पर सहमति जताई है। इस फैसले के बाद से क्रूड के दाम में 6 फीसदी तक का उछाल आया है। लिहाजा भारतीय तेल कंपनियां इसके नाम पर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का फैसला ले सकती हैं। कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने के फैसले के बाद इसकी कीमतों में 6 फीसदी का उछाल देखने को मिला है, जो क्रूड में 20 महीने में सबसे बड़ी तेजी है। आपको बता दें कि नवंबर 2016 के बाद कच्चे तेल की कीमतों में इतना बढ़ा उछाल आया है। न्यूयॉर्क मर्चेंटाइल एक्सचेंज (नायमेक्स) पर क्रूड की कीमतें 5.71 फीसदी बढ़कर 69.28 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गईं हैं। लिहाजा यह तय माना जा रहा है कि तेल की कीमतों में इजाफा होगा।

अभी क्या भाव
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रविवार को भी कटौती देखने को मिली है। शनिवार के भाव के मुकाबले पेट्रोल में 14 पैसे और डीजल पर 7 पैसे की कटौती की गई है। नई कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75.79 रुपए प्रति लीटर है, तो डीजल की कीमतें 67.54 रुपए प्रति लीटर आ गई हैं।