प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिंपरीगांव में 370 घरों की योजना मंजूर

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिंपरी चिंचवड़ शहर में मनपा द्वारा 10 जगहों पर 9458 घरों की आवासीय योजना चलाने की घोषणा की गई है। इसमें से चरहोली, बोरहाड़ेवाडी और रावेत के बाद अब पिंपरीगांव में 370 घरों की योजना को मंजूरी मिल गई है। इस योजना की रुपरेखा को राज्य सरकार की मूल्यमापन समिति ने मंजूर कर लिया है। इसकी जानकारी मनपा के सभागृह नेता एकनाथ पवार ने दी है।

आर्थिक दुर्बल वर्ग के लिए मनपा द्वारा शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना चलाने की घोषणा की गई है। इसके लिए लोगों से आवेदन मंगाए गए थे। सभी को आवास मिले इसकी कोशिश की जा रही है। पिंपरीगांव में आरक्षण क्रमांक 77 में 370 औऱ आरक्षण क्रमांक 79 में 231 घरों के निर्माण का डीपीआर म्हाडा मुंबई भेजा गया था। उसे राज्य सरकार की मूल्यमापन समिति ने मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर में 10 जगहों पर 9458 घरों का निर्माण किया जाना है। इसमें से चरहोली में 1442, रावेत में 1080, बोरहाड़ेवाडी में 1400 और आकुर्डी में 500 घरों के निर्माण के प्रस्ताव स्थायी समिति ने मंजूर किये हैं।