वैट नहीं भरने पर व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे समाचार

पुणे में पिछले 6 सालों से वैट और जुर्माना नहीं भरकर सरकार की 35 लाख 37 हजार 460 रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में व्यापारी को येरवडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

एस.पी. एन्टरप्राइजेस के मालिक संतोष अवदेश पांडे (निवासी देहूरोड) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सहायक राज्यकर आयुक्त सारिका देसाई ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवायी है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पांडे यह एस.पी. एन्टरप्राइजेस के मालिक हैं। 2012 से अबतक उन्होंने वस्तू व सेवा कर नहीं भरा है। इस संबंध में नोटिस देकर टैक्स और जुर्माना भरने को कहा गया था। सरकारी नोटीस को नजर अंदाज करके 35 लाख 37 हजार 460 रुपए की धोखाधड़ी की है।