किसानों के लिए महाराष्ट्र में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

शिर्डी | समाचार ऑनलाइन – मुझे पता है कि महाराष्ट्र में इस साल बारिश कम हुई है। किसानों की मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर केंद्र सरकार काम करेगी। ऐसा विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्त किए हैं। शिर्डी में घरकुल योजना के लाभार्थियों को घर की चाबी वितरित की गई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित नागरिकों से संवाद साधा।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b160567d-d382-11e8-a5b5-9966794c09ec’]

महाराष्ट्र में अकाल जैसी स्थिती है, 2015 में केंद्र सरकार ऐसे समय में हिमालय की तरह आपके साथ खड़ी रहेगी। इस साल भी महाराष्ट्र में सरकार चुनकर आएगी, ऐसी आशा है। ऐसी अपील मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्यक्रम के दौरान किया था।

मुख्यमंत्री के आश्वासन का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में बारिश कम हुई है, लेकिन मैं आपको आश्वासन देता हूं कि प्रधानमंत्री पीक बीमा योजना के जरिए जल्द से जल्द मदद मिलेगी। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार जो भी कदम उठाएगी, उनके साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और उनकी मदद करेंगे। ऐसा आश्वासन नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के किसानों को दिया।

[amazon_link asins=’B07CZ8PPPY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c5fc107a-d382-11e8-9798-bd554d3c9361′]

साथ ही उन्होंने बताया कि देश के किसानों पानी के संकट से बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के जरिए अनेक सालों से प्रलंबित योजना को पूर्ण करने की कोशिश कर रही है। जिसके माध्यम से महाराष्ट्र में अनेक बड़े प्रकल्पों के लिए काम किया जा रहा है। फसलों को उचित दाम दिलाने के लिए सरकार हर तरह से प्रयास कर रही है। एमएसपी को लेकर किसानों की पुरानी मांगों को सरकार ने पूर्ण किया है। सरकार ने गन्ने सहित खरीप और रबी की 21 फसलों को एमएसपी की अपेक्षा 50 प्रतिशत ज्यादा भाव दिया है। ऐसा मोदी ने इस दौरान बताया।

[amazon_link asins=’B07CZ8PPPY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cd20867f-d382-11e8-85b8-25f51228a4cb’]

इससे पहले की सरकार ने चार सालों में 25 लाख घरों का निर्माण किया है। हमारी सरका ने चार सालों में एक करोड़ 25 लाख घरों का निर्माण किया है। पहले की सरकार 18 महीनों में एक घर का निर्माण करती थी। हमने 12 महीने में एक घर का निर्माण किया है। साथ ही घर बनाने के लिए दी जानेवाली 70 हजार की रकम को बढ़ाकर 1 लाख 20 हजार किया है।