नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. ओली अस्पताल में भर्ती

नेपाल | समाचार ऑनलाइन 
सांस लेने में दिक्कत होने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. ओली  को आज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  मिली जानकारी के अनुसार, फेफड़े के संक्रमण से वह ग्रस्त है। 66 वर्षीय ओली वायरल फीवर (फ्लू) के कारण पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। जिसके चलते उन्हें काठमांडू के मनमोहन कार्डियोथोरैसिक वैस्क्यूलर एंड ट्रांसप्लांट सेंटर में भर्ती कराया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री का इलाज कर रहे डॉ. अरुण शयामी ने कहा कि, ओली को सोमवार की सुबह से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके  बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। शयामी ने आगे कहा कि, सीने में संक्रमण और ब्लड शुगर का स्तर बिगड़ने के आसार नजर आ रहे है। अभी उनका इलाज शुरू है। उन्हें नसों के जरिए एंटीबायोटिक दिए जा रहा हैं।
नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. ओली को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद से अस्पताल में शुभचिंतको का लाइन लग गया है। हर कोई उनके हालचाल पूछने के लिए आ रहे है। बतादें कि, ओली 2014 में दिल्ली भी गए थे। जहां उन्होंने काफी समय तक इलाज करायाा था। बीमारी के चलते ओली पिछले कुछ दिनों से बैठकों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्तिथी नहीं दर्ज करा पा रहे थे। रविवार को अपने सरकारी आवास में बैठक के बाद उनकी सेहत बिगड़ने लगी थी। तब उन्हें डॉक्टरों ने तीन दिन के आराम का सुझाव दिया था। अस्पताल में अभी उनका इलाज जारी है।