डेब्यू टेस्ट में पृथ्वी शॉ ने जड़ा धमाकेदार शतक, कई रेकॉर्ड किये अपने नाम  

राजकोट | समाचार ऑनलाइन  
भारत के लिए गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। पृथ्वी शॉ ने 18 साल की उम्र में भारतीय टेस्ट कैप हासिल की। वह भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले 15 वें भारतीय हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा ने साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में शतक जड़ा था।

293 नंबर की टेस्ट कैप हासिल करने वाले पृथ्वी भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 13वें सबसे युवा खिलाड़ी हैं। साथ ही साल 2007 में इशांत शर्मा के टेस्ट डेब्यू के बाद वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7b48510e-c7a8-11e8-8dce-457f077ba2a3′]

टेस्ट डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक –

पृथ्वी शॉ भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के पहले टेस्ट कप्तान लाला अमरनाथ को पीछे छोड़ा। पृथ्वी ने 56 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उनसे तेजी से डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ने का कारनामा पटियाला के युवराज (42 गेंद), हार्दिक पंड्या (48 गेंद), शिखर धवन(50) ने जड़े थे। जबकि  लाला अमरनाथ ने 59 गेंदों में अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक बनाया था।

भारत के लिए डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक

हार्दिक पंड्या 48 गेंदों में श्रीलंका के खिलाफ, शिखर धवन 50 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, पृथ्वी शॉ 56 गेंदों में वेस्टइंडीज के खिलाफ,  लाला अमरनाथ 59 गेंदों में इंग्लैंड के खिलाफ बनाएं है।

[amazon_link asins=’B07DB85QZ3,B0756ZD5PM,B0756RCTK1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’af24fc72-c7a8-11e8-a1a5-69b903ea900c’]

भारत के लिए ओपनिंग करने वाला दूसरे युवा –

पृथ्वी शॉ वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते ही भारत के लिए बतौर ओपनर डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। पृथ्वी ने 18 साल 329 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। भारत के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा ओपनर विजय मेहरा हैं उन्होंने 17 साल 256 दिन की उम्र में साल 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। इस सूची में तीसरे पायदान पर सैयद मुश्ताक अली हैं उन्होंने 19 साल 19 दिन की उम्र में टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर डेब्यू किया था।

टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले दूसरे सबसे कम अनुभवी खिलाड़ी –

पृथ्वी शॉ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले भारत के दूसरे सबसे कम अनुभवी बल्लेबाज बन गए हैं। पृथ्वी ने 14 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेलने के बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया। वह सचिन तेंदुलकर के टेस्ट डेब्यू के बाद सबसे कम प्रथम श्रेणी मैच खेलकर टेस्ट कैप हासिल की।  सचिन ने साल 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ केवल 9 प्रथम श्रेणी मैच के अनुभव के साथ करियर का पहला टेस्ट खेला था। पृथ्वी शॉ ने अब तक रणजी, दुलीप और अब इंटरनेशनल मैच के पहले ही मैच में 100 बनाकर अपनी पारी का आगाज़ किया। पृथ्वी शॉ ने सबसे कम बॉल में डेब्यू टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए है। खबर लिखे जाने तक भारत की पारी 36 ओवर में 1 विकेट पर 189  रन बना लिया है।