सिर्फ एक ‘SMS’ भेजकर सुरक्षित करें अपना ‘आधार नंबर’, कभी चोरी नहीं होगी इसकी जानकारी

समाचार ऑनलाइन : सरकार ने वर्तमान में आधार कार्ड लगभग अपनी हर योजना से जोड़ दिया है. वहीं पहचान के लिए भी हर जगह इसकी अनिवार्यता बढ़ गई है. लेकिन हर किसी को यह डर रहता ही है कि इसकी जानकारी का कोई गलत फायदा न उठा लें या आधार की जानकारी चोरी न हों जाएँ. क्योंकि इनदिनों हैकर्स इतने शातिर हों गए हैं कि कब आपकी कौनसी जानकारी उड़ा लें और उसकी हमें भनक भी नहीं लग पाती.

इन बातों को ध्यान में रखते हुए UAIDAI ने आधार नंबर लॉक और अनलॉक करने का फीचर पेश किया है. इसके इस्तेमाल से आप आधार नंबर के गलत इस्तेमाल को रोक सकते हैं. यह फीचर एक ताले की तरह काम करेगा, जिसे कोई भी बाहरी व्यक्ति अनलॉक नहीं कर पाएगा. इतना ही नहीं हैकर्स लोगों की बिना अनुमति के आधार वेरिफिकेशन भी नहीं कर सकेंगे.

ऐसे किया जा सकेगा आधार लॉक/अनलॉक

UAIDAI ने आधार को लॉक / अनलॉक करने का एक आसान तरीका उपलब्ध कराया है. इस सुविधा का लाभ आप ऑनलाइन मैसेज करके या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इस सुविधा का लाभ लें सकते हैं.

1) आप एक निश्चित फार्मेट के तहत 1947 नंबर पर SMS भेजकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त कर सकते हैं. आप अपने मोबाइल नंबर से GETOTP Aadhaar नंबर के अंतिम चार अंक 1947 पर भेज सकते हैं.

2) इस मैसेज के बाद, UAIDAI आपको एक OTP संदेश भेजेगा. यह ओटीपी 6 अंकों का होगा.

3) OTP मिलने के बाद कार्ड धारक को LOCKUID आधार नंबर लिखकर दोबारा 1947 पर मैसेज भेजना होगा.

4) उसके बाद, UAIDAI आपके आधार नंबर को लॉक कर देगा. फिर आपको कन्फर्मेशन मिलेगा कि आधार नंबर लॉक हों गया है.