राममंदिर के निर्माण के लिए फिर शुरू होगा आंदोलन 

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

राममंदिर के निर्माण को ले कर एक बार फिर आंदोलन शुरू हो सकता है। विश्व हिंदू परिषद ने 5 अक्टूबर को संतों की समिति की बैठक बुलाई है। संतों की इस समिति में देश भर के 36 प्रमुख संतों को आमंत्रित किया गया है। बैठक दिल्ली में होगी।  मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन करने का फैसला लिया जाएगा।

ईरान का आरोप : अमेरिका ने किया बड़ा हमला[amazon_link asins=’B01LXGVPB0,B01HQ4O20G,B078RKPPGP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1cef002a-be56-11e8-9064-b1fce5f89f8b’]

राम मंदिर के मुद्दे पर वीएचपी के सुरेंद्र जैन ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कब तक इंतज़ार किया जाये। इस विषय पर इतना विलंब हो चूका है इसलिए  हमने इस आंदोलन के लिए आगे की निति तैयार करने के लिए 5 अक्टूबर को संतों की बैठक बुलाई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को लेकर इतनी देरी कर दी है, तो हमने इस दिशा में कुछ ठोस कदम उठाने का फैसला किया है।

[amazon_link asins=’B0784D7NFX,B01DDP7D6W,B0756RF9KY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bf680488-be56-11e8-8454-577041aa174a’]
राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास महाराज ने कहा कि, केंद्र सरकार का कार्यालय पूरा होने से पहले अगर राम मंदिर नहीं बना तो भाजपा तथा मोदी दोनों को नुकसान उठाना पड़ेगा। जनता ने शासन के साथ-साथ राम मंदिर के लिए भाजपा को प्रदेश की सत्ता सौंपी, इसलिए सरकार को जनता और धर्माचार्यों की भावनाओं को देखते हुए जल्द राम मंदिर का निर्माण करना चाहिए।