आईटी कंपनी में घुसे प्रदर्शनकारी; हिंजवड़ी आईटी पार्क में मची खलबली

पिंपरी ।  समाचार ऑनलाइन

आरक्षण की मांग को लेकर सकल मराठा क्रांति मोर्चा ने महाराष्ट्र बन्द की घोषणा की थी। पुणे और पिंपरी चिंचवड़ के स्कूल, कॉलेज, बाजार, कंपनियां बन्द रही। हिंजवड़ी का आईटी पार्क पर भी बंद का असर देखा गया। मगर यहां की कॉग्निझंट कंपनी शुरू रही, जब प्रदर्शनकारियों को इसका पता लगा तो वे कंपनी में घुसने की कोशिश करने लगे। इससे आईटी पार्क क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रही। वहीं चांदनी चौक में मराठा आंदोलन को हिंसक मोड़ मिलने से पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

[amazon_link asins=’B01F7AX9ZA,B07CKPLGDT’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f42e6a1e-9bd2-11e8-8ea6-83c79882504e’]

हिंजवडी आईटी पार्क परिसर में सुबह से बन्द का व्यापक असर देखा गया। ज्यादातर कंपनियां बन्द रही, जो कुछ खुली रही उन्हें प्रदर्शनकारियों ने बन्द करने की अपील के जरिए बन्द करा दी। हांलाकि दोपहर के बाद कॉग्निझंट कंपनी शुरू होने की खबर लगते ही प्रदर्शनकारी यहां आ धमके। उन्होंने कंपनी में घुसने की कोशिश की। मौके पर पुलिस कंपनी भी पहुंच गई। उसने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। काफी देर तक आईटी पार्क में तनाव को स्थिति बनी रही। यहां से सटे चांदनी चौक में भी तब तनाव निर्माण हुआ जब यहां शुरू आंदोलन अचानक से हिंसक हो गया। पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
बंद की पृष्ठभूमि पर पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहर की कंपनियां, स्कूल, कॉलेज, पेट्रोल पंप, बाजार, होटल बन्द रहे। सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। हाइवे, एक्सप्रेस वे, बाईपास वे समेत मुख्य सड़कों के साथ ही आंतरिक रास्तों पर सन्नाटा बना रहा। लोगों ने घर पर रुकना पसंद किया। बन्द की पृष्ठभूमि पर जगह-जगह पुलिस का कड़ा बंदोबस्त तैनात रहा। स्थानीय पुलिस के साथ ही दंगा काबू नियंत्रण दस्ता, राज्य रिजर्व पुलिस बल, क्विक एक्शन रिस्पांस टीम भी सुरक्षा की दारोमदार संभाले हुए थी। चाकण में दोपहर के बाद पुनः हिंसक आंदोलन हुआ। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने 25 से 30 वाहनों को आग के हवाले कर दिया।