प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में कोयंबटूर एक्सप्रेस को रोका

लोनावला | समाचार ऑनलाइन

महाराष्ट्र बंद का असर लोनावला और मावल में भी दिखाई दे रहा है। प्रदर्शनकारी यहां सुबह से ही सड़कों पर घूम रहे हैं। सभी स्कूल-कॉलेजों के साथ-साथ बाज़ार भी पूरी तरह बंद रखे गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से लोनावला रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारियों ने मुंबई की ओर जा रही कोयंबटूर एक्सप्रेस को कम से कम 15 मिनट रोके रखा। पुलिस को प्रदर्शनकारियों को ट्रैक से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। रेलमार्ग की तरह पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे और पुराने हाईवे पर भी बंद का असर साफ़ नज़र आया। वहीं, बंद के मद्देनजर एसटी और पीएमपी बस सेवा भी बंद रखी गई है। इसके अलावा पुणे जिले के शिरुर, खेड, बारामती, जुन्नर, मावल, दौंड, भोर में भी इंटरनेट सेवा बंद है।

[amazon_link asins=’B01HCSV3MQ,B078TL3KR6,B078TLB8TG’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5a1c52ae-9bc8-11e8-b885-a737c9129064′]