PSI Somnath Zende Suspended | रातोरात करोड़पति बने पीएसआई सोमनाथ झेंडे निलंबित

पिंपरी : पुणेसमाचार ऑनलाइन – PSI Somnath Zende Suspended | पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय के करोड़पति पुलिस उपनिरीक्षक सोमनाथ झेंडे को आखिरकार निलंबित कर दिया गया है. वर्दी को नुकसान पहुंचाने का आरोप झेंडे पर लगा है. लेकिन विभागीय जांच में उन्हें खुद का पक्ष रखने का मौका मिलेगा. क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच के वक्त झेंडे ने ड्रीम 11 इस ऑनलाइन गेम में खुद की टीम बनाकर डेढ़ करोड़ रुपए जीता है. लेकिन करोड़पति बने झेंडे पर अब निलंबन की कार्रवाई की गई है.(PSI Somnath Zende Suspended)

डेढ़ करोड़ की लॉटरी जीतने पर उनके परिवार में आनंद का माहौल था. इसी खुशी में झेंडे ने वर्दी में मीडिया को इंटरव्यू दिया. यही गलती झेंडे को भारी पड़ गई. पिंपरी चिंचवड के पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे के आदेशानुसार गठित की गई पुलिस उपायुक्त स्वप्ना गोरे की जांच समिति ने जांच कर सोमनाथ झेंडे के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है. वर्दी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. अब आगे विभागीय जांच होगी इसमें उन्हें खुद का पक्ष रखने का मौका मिलेगा.(PSI Somnath Zende Suspended)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ड्रीम 11 ऑनलाइन गेम पर कुछ राज्यों में प्रतिबंध लगा है. यह खेल जोखिम भरा होने के कारण इसे सट्टा माना जाता है. पुलिस कर्मचारी या अधिकारी का आर्थिक इनकम का साधन कानूनी हो यह नियम है, इसके अलावा किसी गेम में भाग लेने से पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों से परमिशन लेना आवश्यक होता है. यह परमिशन झेंडे ने नहीं ली थी. खास बात यह है कि ऑन ड्यूटी ऐसा खेल खेलना कदाचार माना जाता है. झेंडे को इसका दोषी माना गया. विभागीय जांच के लिए आगे की कार्रवाई पुलिस उपायुक्त बंगर को सौंपे जाने की जानकारी पुलिस विभाग के जनसंपर्क अधिकारी सतीश माने ने दी है.