Pune Crime News | एप डाउनलोड करना पड़ा महंगा, बिबवेवाडी के सीनियर सिटीजन को साइबर ठगों ने लगाया चूना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | भारत पेट्रोलियम एप डाउनलोड करने के लिए कहकर साइबर ठगों ने एक सीनियर सिटीजन से डेढ़ लाख की ठगी करने का खुलासा हुआ है. यह घटना दिसंबर 2022 में ऑनलाइन हुई है. इस मामले में अनिल कृष्णराव जाधव (उम्र-60, नि. बिबवेवाडी) ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.(Pune Crime News)

इसके आधार पर पुलिस ने 83970XXXXX, 77682XXXXX इन मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के साथ आईटी एक्ट के अनुसार केस दर्ज किया गया है.(Pune Crime News)

साइबर ठगों ने शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उनका विश्वास जीता. उनके मोबाइल पर लिंक भेजकर भारत पेट्रोलियम नामक एप को डाउनलोड करने के लिए कहा. इस एप में तय अवधि के लिए पैसे पैसे निवेश करने पर ज्यादा रिटर्न देने का झांसा देकर साइबर ठगों ने उन्हें दिया. इसके अनुसार शिकायतकर्ता ने 1 लाख 40 हजार रुपए निवेश किए. इसके बाद एप बंद कर किसी तरह का रिटर्न न देकर शिकायतकर्ता से आर्थिक ठगी की. शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए आवेदन की जांच कर पुलिस ने केस दर्ज किया है. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक अपराध गिरीश दिघावकर कर रहे है.