पुणे में कश्मीरी पत्रकार के साथ मारपीट

पुणे – समाचार ऑनलाइन – पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद देश में कश्मीरी नागरिकों को लेकर असंतोष देखने को मिल रहा है। कल यवतमाल में कश्मीरी विद्यार्थियों के साथ मारपीट करने के बाद पुणे में एक कश्मीरी पत्रकार के साथ मारपीट की गई है। पुणे के एक अंग्रेजी अखबार में पत्रकार के रुप में काम करनेवाले कश्मीरी युवक के साथ मारपीट की गई है। जिब्रन नाजीर पत्रकार का नाम है।

जिब्रन नाजीर यह मूल रुप से कश्मीर का है, एक अंग्रेजी अखबार में कॉपी एडिटर के पद पर काम करता है। युवा पत्रकार को किसने मारा, यह बात अबतक स्पष्ट नहीं हुई है। महाराष्ट्र में यवतमाल में कश्मीरी नागरिक की घटना के बाद पुणे में यह घटना होने से सनसनी फैल गई है। पुलवामा हमले में स्थानिक कश्मीरी लोगों के शामिल होने की बात सामने आने के बाद समाज में कश्मीर के लोगों के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है।

यवतमाल में पढ़ाई कर रहे कश्मीरी विद्यार्थियों को गुरुवार को युवा सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट की गई थी। जिसमें 4 कश्मीरी छात्रों को बेरहमी से पीटा गया था। छात्रों के साथ पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवा सेना के कार्यकर्ताओं को पकड़ने की शुरुवात की।