पुणे: सायबर अटैक के बाद कॉसमॉस के एटीएम दो दिन रहेंगे बंद

पुणे। समाचार ऑनलाइन
एटीएम स्विच यानि सर्वर पर साइबर अटैक कर पुणे के कॉसमॉस बैंक को 94 करोड़ 42 लाख रुपए की चपत लगाने की घटना सामने आने के बाद पूरे बैंकिंग क्षेत्र में खलबली मच गई है। बैंक प्रबंधन ने अपनी एटीएम यंत्रणा दो दिन तक बन्द रखने की घोषणा की है साथ ही ग्राहकों से सहयोग की अपील की है।
गणेशखिंड रोड स्थित कॉसमॉस बैंक के मुख्यालय में 11 अगस्त की दोपहर तीन से रात दस बजे और 13 अगस्त की साढ़े 11  बजे यह साइबर हमला किया गया है। इस मामले में सुहास सुभाष गोखले (53) ने बैंक की और से चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस बारे में अज्ञात हैकर और ए.एल.एम. ट्रेडिंग लिमिटेड, हैंगसैंग बैंक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 11 अगस्त की दोपहर 3 बजे के करीब कॉसमॉस बैंक के गणेशखिंड रोड स्थित मुख्यालय में एटीएम सर्वर पर मालवेयर अटैक कर वीसा और रुपी डेबिट कार्ड की जानकारी चुराकर तकरीबन वीसा कार्ड के 12 हजार ट्रांजेक्शन के जरिये 78 करोड़ रुपए भारत के बाहर ट्रांसफर किये गए। इसके साथ ही रुपी डेबिट कार्ड के 2849 ट्रांज़ेक्शन के जरिये 2 करोड़ 50 लाख रुपए ट्रांसफर किये गए है।
कुल 14 हजार 841 ट्रांजेक्शन वीसा व एनपीसीआय को भेजकर उसे कॉसमॉस बैंक द्वारा अप्रूव्ड बताया गया और कुल 80 करोड़ 50 लाख रूपये ट्रांसफर किये गए। इसी प्रकार से 13 अगस्त की सुबह 11.30 बजे हैकर्स द्वारा हांगकांग के हैंगसैंग बैंक के एएलएम ट्रेडिंग लिमिटेड के अकाउंट में 14 करोड़ 42 लाख रुपए ट्रांसफर किया गया है। हैकर ने 94 करोड़ 42 लाख रुपए की चपत लगाए जाने की जानकारी सामने आयी है। यह मामला सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन ने दो दिन तक एटीएम यंत्रणा बंद रखे जाने की जानकारी दी है।