गहूंजे में पुणे क्रिकेट स्टेडियम हेतु पवना डैम का पानी नहीं

महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को हाई कोर्ट से बड़ा झटका

मुंबई । पुणे समाचार

आईपीएल के दौरान महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को हाईकोर्ट से बड़ा झटका मिला है। पुणे के मावल तालुका स्थित पवना डैम के पानी को पुणे क्रिकेट स्टेडियम के लिए इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। 2016 में आइपीएल के दौरान स्टेडियम में पानी के इस्तेमाल को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी। हाई कोर्ट ने एमसीए और राज्य सरकार के बीच पवना डैम से पानी इस्तेमाल को लेकर किये गए एग्रीमेंट को रद्द कर दिया है। इस आदेश के बाद एमसीए अब पवना डैम के पानी का इस्तेमाल नहीं कर सकती।

गौरतलब हो कि, आईपीएल के दौरान महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पवना डैम के पानी का पुणे क्रिकेट स्टेडियम के लिए इस्तेमाल करता था। 2016 में आइपीएल के दौरान स्टेडियम में पानी के इस्तेमाल को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी, जिसमें याचिकाकर्ता का कहना था कि महाराष्ट्र सूखे से जूझ रहा है और वहां आईपीएल में पानी की बर्बादी होती है। ऐसे में अब बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश आने के बाद यह पानी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। हाई कोर्ट का यह फैसला एमसीए के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है