Pune Crime | ज्यादा ब्याज देने का झांसा देकर 56 निवेशकों से 46 करोड़ की धोखाधड़ी, पंकज  छल्लानी की जमानत अर्जी ख़ारिज 

पुणे (Pune News), 17 अगस्त : Pune Crime | निवेश की गई रकम पर ज्यादा ब्याज देने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी (Fraud) करने के मामले में मुख्य आरोपी की जमानत अर्जी अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के पी नांदेडकर (K P Nandedkar) ने ख़ारिज कर दी है।  आरोपी दवारा निवेशकों से 46 करोड़ की ठगी करने का आरोप (Pune Crime) है।

 

इस मामले में कोर्ट (Court) ने पंकज भागचंद छल्लानी (Pankaj Bhagchand Challani) (उम्र 46, नि – मुकुंदनगर ) की जमानत अर्जी ख़ारिज कर दी है। फ़िलहाल वह जेल में बंद है। उसे 5 जनवरी को गिरफ्तार (Arrest) किया गया था।  इस मामले में रिचर्ड वसंत अंची (उम्र 58, नि – भोसलेनगर ) ने शिकायत दर्ज कराई है।  शिकायत के आधार पर स्वारगेट पुलिस स्टेशन (Swargate Police Station) में केस दर्ज है।  सातारा रोड (Satara Road) में टाइम्स स्क्वायर बिल्डिंग के कार्यालय में नवंबर 2014 से जनवरी 2021 के बीच यह घटना घटी।

आरोपी ने निवेशकों को निवेश रकम पर 18 से 24% तक ब्याज देने का झांसा (Fraud) दिया था।  नवंबर 2014 से सितंबर 2018 के बीच जमा के रूम में 65 लाख रुपए लिए. मार्च 2018 से जमा रकम पर तय ब्याज न देकर निवेशकों के साथ ठगी की।

आरोपी ने 56 निवेशकों दवारा निवेश किये गए 43 करोड़ 3 लाख 42 हज़ार 133 रुपए की ठगी करने का खुलासा हुआ है। ठगी का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।  पंकज पर एपीआईडी कोर्ट शिवाजीनगर (APID Court Shivajinagar) में मार्च 2021 में चार्जशीट फाइल (charge sheet file) की गई है।  उसके खिलाफ दत्तवाड़ी पुलिस स्टेशन में भी ठगी का केस दर्ज है।

फोरेंसिक ऑडिटर की नियुक्ति

आरोपी दवारा गबन की गई रकम कहा निवेश किया है।  इसकी जांच करके, उसके खुद के और परिवार के नाम पर कितनी प्रॉपर्टी खरीदी ? इसकी जानकारी पाने के लिए स्टाम्प रजिस्ट्रेशन महानिरीक्षक से संपर्क किया गया है।
फोरेंसिक और डिजिटल फॉरेंसिक ऑडिट के लिए फॉरेंसिक ऑडिटर की नियुक्ति की गई है।

 

 

Murder in Pimpri | पिंपरी के चिंचवड़ स्टेशन के पास अनैतिक संबंध में एक की हत्या, महिला आरोपी गिरफ्तार

Pune News | पानशेत डैम में कार डूबने से पुणे के शनिवार पेठ की समृधि देशपांडे की मौत ; पति और बेटा बाल-बाल बचे