Pune Crime | बिल्डर काकडे पर अ‍ॅट्रोसिटी का केस दर्ज, काकडे ने भी दर्ज कराया हफ्ता मांगने का केस

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | दुकान का रेट एग्रीमेंट समाप्त होने पर भी डिपॉजिट लेकर रेंट एग्रीमेंट न बढ़ाकर दुकान दूसरे किसी को से दिया। इसे लेकर पूछने पर जातिसूचक गाली देकर धमकी दी कि दो मिनट नहीं लगेगा तुम्हे ख़तम कर दूंगा। इस तरह से जन से मारने की धमकी देने वाले बिल्डर काकडे पर पुलिस ने एट्रोसिटी का केस दर्ज किया है। (Pune Crime)

 

इस मामले में मालोजीराव रंगराव काकडे व उसके 2 सहकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। काकडे पर हफ्ता मांगने की शिकायत दर्ज कराई है है। यह घटना गुलटेकडी के सुमित प्लाजा के कार्यालय में 29 से 30 अक्टूबर के बीच हुई।

 

मामले में विजय गायकवाड ने स्वारगेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने मालोजीराव काकडे से किराए पर दुकान लिया था। इसकी अवधि 30 अक्टूबर को समाप्त हो रही थी। रेंट एग्रीमेंट के रिनुअल के लिए शिकायतकर्ता ने 1 लाख 25 हजार रूपए का डिपॉजिट दिया। उस वक़्त काकडे ने दो दिन में रेंट एग्रीमेंट का रेन्युल करने की बात कही थी। यह कहकर पेंटिंग के लिए दुकान की चाबी ले ली। इसके दो दिन बाद जब शिकायतकर्ता दुकान गए तो उन्हें पता चला कि यह दुकान किसी और को किराए पर दिया गया है। इसे लेकर वे काकडे के पास गए तो उसने जातिसूचक गाली देकर अपमानजनक व्यवहार किया और धमकी दी वापस ऑफिस में आए तो तुम्हे जिंदा नहीं छोडूंगा। तुम्हारे खिलाफ मुझे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करानी होगी। मेरे लिए यह कोई नई बात है क्या। मुझे से कोई नहीं उलझते है।

तुम ज्यादा तेज़ मत बनो नहीं तो दो मिनट नहीं लगेगा तुम्हे ख़तम करने में।
इस तरह से जान से मारने की धमकी दी।
दुकान की चाबी न देकर ऑफिस से भगा देने का केस दर्ज कराया गया है। (Pune Crime)

 

इस मामले में मालोजीराव रंगराव काकडे (52, नि. गंगाधाम, गुलटेकडी) ने स्वारगेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
इसके आधार पर विजय महादेव गायकवाड (नि. भिमाले कॉम्प्लेक्स, मार्केटयार्ड) पर हफ्ता मांगने का केस दर्ज किया गया है।
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजय गायकवाड को दिया
गया दुकान रेंट एग्रीमेंट समाप्त होने पर वापस शिकायतकर्ता को नहीं दिया गया।
शिकायतकर्ता व उसका दोस्त अरविंद सोलंकी, अ‍ॅड. बाळासाहेब गायकवाड ऑफिस में बैठे थे तभी गायकवाड वहा आए।
उसने शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर कहा
कि तुम्हारे खिलाफ अ‍ॅट्रोसिटी का केस दर्ज कराएंगे।
ऐसी धमकी देने पर केस दर्ज किया गया है। सहायक पुलिस इंस्पेक्टर संदे मामले की जांच कर रहे है।

 

Web Title : – Pune Crime | A case of atrocity was filed against builder Kakade, a case of extortion was filed by Kakade

 

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Siddhika Sharma | अभिनेत्री सिद्धिका शर्मा को मिल रही है ढेर सारि सरहाना फिल्म ओए मखना मैं अपने किरदार के लिए

Giorgia Andriani | ‘ब्लैक ब्यूटी’ बनी जॉर्जिया एंड्रियानी, दिखाई आँखों की मस्ती, खूबसूरत हसीना पर लट्टू फंस

Pune Crime | गाल पर सिगरेट दाग कर पत्नी की गला दबाकर हत्या का प्रयास ; पति सहित 5 लोगों पर केस दर्ज