Pune Crime | गुंडों के गिरोह ने युवक पर कोयता से हमला कर घर पर की पत्थरबाजी, लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में FIR

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | झगड़ा कर रहे गिरोह को घर के सामने झगड़ा नहीं करने के लिए कहने पर गुंडों के गिरोह ने युवक पर कोयता से हमला कर उसे जान से मारने का प्रयास किया. उसकी दादी के गले पर कोयते लगाकर घर पर पत्थरबाजी की गई. (Pune Crime)

 

इस मामले में अनिकेत दिलीप मोडक (19, वडकी, हवेली) ने लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर अविनाश नाईकनवरे, ऋतिक कवठेकर (सभी नि. वडकी), नन्या हरगुडे, आकाश हरगुडे, अनिकेत पालकर व विघ्नेश पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है. सभी आरोपी पुलिस रिकॉर्ड में अपराधी है. यह घटना वलवा बस्ती में मंलगवार की मध्यरात्रि सवा 12 बजे हुई.

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के घर के
सामने कुछ लोग विवाद कर रहे थे. इस दौरान शिकायतकर्ता ने ऋतिक वकठेकर को घर के
सामने झगड़ा करने से मना किया. इस बात से नाराज होकर उसने शिकायतकर्ता को फोन कर गाली गलौज की.
इसके बाद मंगलवार की मध्यरात्रि घर के पास आकर घर पर पत्थर फेंके.
अन्या ने शिकायतकर्ता की ओर लपकते हुए कहा कि अब तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगा.
यह कहकर कोयते से हमला किया. इसी दौरान उसकी दादी बीच में आ गई तो आकाश
ने उसके गले पर कोयता लगाकर जान से मारने की धमकी दी.
इसके बाद अन्य बदमाशों ने उसके घर पर पत्थर फेंके. दरवाजा, खिड़की, रिक्षा व बुलेट पर पत्थर मारकर नुकसान पहुंचाया.

 

Web Title : – Pune Crime | A gang of gangsters attacked the youth and pelted stones at the house, FIR in Loni Kalbhor Police Station

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune News | केंद्र सरकार वक्फ अधिनियम के बारे में झूठे प्रचार का खंडन करे, ऑडिट रिपोर्ट राज्य विधानसभाओं में प्रस्तुत की जानी चाहिए

Salman Khan | सलमान खान ने फ्रेडी अभिनेता सज्जाद डेलाफ्रूज की तुलना प्रतिष्ठित शोले के गब्बर सिंह से करते हुए कही यह बड़ी बात

Punit Balan | युवा उद्यमी पुनीत बालन का भारतीय सेना द्वारा विशेष सम्मान; उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू के हाथों प्रदान