Pune Crime | वारजे मालवाडी में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई

वारजे (warje News) : Pune Crime | वारजे मालवाड़ी (Warje Malwadi) स्थित दिगंबरवाड़ी स्कूल के पास व गोकुल नगर क्षेत्र में अवैध निर्माण (illegal construction) पर मनपा के अतिक्रमण विभाग (Encroachment Department) द्वारा कार्रवाई की गई। इसमें जेसीबी (JCB) की मदद से चार हजार वर्ग फुट के क्षेत्र (Pune Crime) को खाली कराया गया।

 

यहां के अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायतें मिली थीं। इस बारे में संबंधित को नोटिस जारी किया गया था। इसलिए यह कार्रवाई की गई। निर्माण विभाग जोन (construction department zone) 3 से 1 जेसीबी, 2 ब्रेकर, पुलिस कर्मियों और दिहाड़ी मजदूर की मदद से उप अभियंता देवेंद्र पात्रे (Devendra Patre) के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता सतीश शिंदे, सचिन जावलकर और अजीत वावले द्वारा कार्रवाई की गई थी।

 

 

————————————————————————————————————————

 

Mumbai Crime | मुंबई में NCB की टीम पर नायजेरियन ड्रग्स तस्कर का हमला, 5 अधिकारी घायल

मुंबई (Mumbai News) : मुंबई (Mumbai Crime) के मानखुर्द में एक एनसीबी (Narcotics Control Bureau) की टीम पर ड्रग तस्करों (drug smuggler) ने हमला (Attack) कर दिया। इस हमले में एनसीबी (NCB) के पांच अधिकारी घायल हो गए और एक की हालत गंभीर है। मामले (Mumbai Crime) में एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। मानखुर्द और वाशी स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे खाड़ी क्षेत्र में नाइजीरियाई (Nigerian) नशीले पदार्थों की तस्करी का धंधा कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने के बाद जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) ने टीम के साथ तस्करों पर छापा मारा। लेकिन ड्रग तस्करों ने दस्ते पर हमला कर दिया। इस हमले में एनसीबी के पांच अधिकारी घायल हो गए। इस बीच, ऑपरेशन में एक करोड़ रुपये की कोकीन और एमडी को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान जहां कुछ आरोपी फरार हो गए, वहीं मुख्य आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता मिली है। उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

Suicide in Amravati | दहल उठा अमरावती शहर; सड़क किनारे फांसी लगाकर पुलिस अधिकरी ने की आत्महत्या

Pune Crime | पुणे के एक और गिरोह पर मकोका की कार्रवाई, येरवड़ा परिसर में दहशत पैदा करने का किया था प्रयास