Pune Crime | कोरेगांव पार्क में सुबह तक खुले होटल रोव (प्लन्ज) पर क्राइम ब्रांच और राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की कारवाई

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | गणेशोत्सव के मद्देनजर सामाजिक सुरक्षा विभाग और राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की तरफ से देर रात तक चलने वाले होटल, पब, बार पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसी ही कारवाई कोरेगाव पार्क के होटल रोव (प्लन्ज) में सोमवार को की गई। (Pune Crime)

 

सामाजिक सुरक्षा विभाग और राज्य उत्पादन शुल्क पुणे की तरफ से पुणे में देर रात तक चलने वाले होटलों पर कारवाई करने के लिए पेट्रोलिंग के दौरान कोरेगाव पार्क के होटल रोव खुले होने की जानकारी मिली। इसके अनुसार दोनों टीम ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। टीम ने शनिवार 3 सितंबर को सीसीटीवी फुटेज देखा तो होटल सुबह पांच बजे तक खुला दिखा।
राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के दुय्यम इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह चौधरी ने पंचनामा कर होटल पर कारवाई की। (Pune Crime)

 

यह कारवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता , सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त गुन्हे रामनाथ पोकले,
पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रीनिवास घाडगे के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुंभार,
पुलिस सब इंस्पेक्टर श्रीधर खडके , पुलिस अंमलदार अजय राणे, मनीषा पुकाले, प्रमोद मोहिदे,
पुष्पेंद्र चव्हाण व राज्य उत्पादन शुल्क, अ विभाग, बीट क्र 1 पुणे की टीम कर रही है।

 

Web Title :- Pune Crime | Action by Crime Branch and State Excise Department on hotel rove (plunge) which continued till dawn in Koregaon Park

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | हिंदुराष्ट्र सेना के तुषार हंबीर पर ससून हॉस्पिटल में हमले का प्रयास, पुलिस कर्मचारी की सतर्कता से बची जान

 

PI Swati Desai Passed Away | सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर स्वाति देसाई का निधन

 

Pune Crime | भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले बुकी पर कारवाई; पब पर छापा मारकर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा