Pune Crime | उद्योजक नानासाहेब गायकवाड़ का और एक कारनामा ! बंदूक से 3 फायरिंग कर जबरन मर्सिडीज अपने नाम की 

पुणे (Pune News), 20 अगस्त : लोगों को ब्याज पर पैसे देकर उनकी जमीन, फ्लैट, गाड़ियां जबरन खुद के नाम पर करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले (Pune Crime) में नानासाहेब गायकवाड़ (Nanasaheb Gaikwad) का एक और कारनामा सामने आया है।  उसने हर महीने 4% ब्याज पर दिए पैसे वसूल किया साथ ही मर्सिडीज कार (Mercedes Car) भी आपने नाम पर कर ली। पैसे दिए जाने के बाद गाडी वापस मांगने पर गाडी मालिक पर 3 फायरिंग (Firing) की गई। पुलिस (Police) दवारा गायकवाड़ परिवार पर कार्रवाई किये जाने के बाद अब कई शिकायतकर्ता (Pune Crime) सामने आ रहे है।

 

इस मामले में पिंपले निलख के एक 37 वर्षीय व्यक्ति ने चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन (Chatushringi Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।  यह घटना 2017 से 2021 के बीच घटी।  शिकायतकर्ता ने नानासाहेब गायकवाड़ से हर महीने 4% ब्याज (Interest) पर 29 लाख रुपए का कर्ज लिया था।  इसका ब्याज शिकायतकर्ता हर महीने गायकवाड़ के घर जाकर देते थे।  इसके बावजूद गायकवाड़  उनके घर आये और कहा कि मुल रकम वापस नहीं की गई है।  इसके सिक्योरिटी (Security) के बदले उनकी मर्सिडीज कार (Mercedes Car) लेकर चले गए ।  इसके बाद छह महीने का ब्याज नहीं देने की बात कहकर आरोपी ने शिकायतकर्ता की गाडी के डॉक्युमेंट्स, टी टी फॉर्म व 25 लाख रुपए के  चेक पर सिग्नेचर करवा लिया।

आरोपी ने मर्सिडीज कार दीपा नानासाहेब गायकवाड़ (Deepa Nanasaheb Gaikwad) के नाम पर करा ली।  मार्च 2019 में आरोपी ने अपने बंगले पर बुलाकर उन्हें जान से मारने के उद्देश्य से उन पर गाडी चढ़ा दिया और तीन फायरिंग कर धमकी दी।

इसके बाद जब शिकायतकर्ता ने ब्याज और 32 लाख वापस कर अपनी कार मांगी तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

 

 

Pune Crime | पुणे के उद्योजक गायकवाड़ बाप-बेटे को इतने दिनों की पुलिस कस्टडी

Pune Crime | मकोका मामले में फरार गायकवाड़ बाप-बेटे पर पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किया गया गिरफ्तार