Pune Crime | घर काम के बहाने घर के गहनों पर हाथ साफ किया, बंटी बबली को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा, 254 ग्राम सोने का गहना जब्त

पुणे, 18 अगस्त : Pune Crime | घर काम के बहाने घर के सोने के गहनों पर हाथ साफ करने वाले और चोरी के सोने के गहने (Gold Jewelry)  गिरवी रखकर पैसे उठाने वाले बंटी बबली (Bunty Babli) को क्राइम ब्रांच की यूनिट 2 (Crime Branch Unit 2) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है । गिरफ्तार (Arrest) आरोपियों से 12 लाख 73 हजार रूपए का 254.6 ग्राम वजन का सोने का गहना जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रेखा राहुल क्षिरसागर (Rekha Rahul Kshirsagar) ( 30 नि. वानवडीगाव, पुणे), रुषभ विनोद जाधव  (Rushab Vinod Jadhav) (नि. रामटेकडी) है। (Pune Crime)

 

 

स्वारगेट पुलिस स्टेशन (Swargate Police Station) में दर्ज केस के आरोपियों को ढूंढने के लिए क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर क्रांतीकुमार पाटिल (Senior Police Inspector Krantikumar Patil) ने टीम तैयार कर आरोपियों को ढूंढने का निर्देश दिया था। इसके अनुसार टीम ने ढूंढना शुरू किया । टीम को इस मामले के आरोपियों के नटराज होटल (Natraj Hotel) के पास के पब्लिक रोड में खड़े होने की जानकारी मिली। मिली जानकारी के आधार पर दोनों को कस्टडी (Custody) में लिया गया। रेखा चोरी का माल रुषभ को देती थी।  रुषभ सोने के गहने गिरवी रखकर पैसे उठाता था। (Pune Crime)

 

 यह कारवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (CP Amitabh Gupta , सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक (Joint CP Sandeep Karnik) , अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले (Addl CP Ramnath Pokale), पुलिस उपायुक्त क्राइम श्रीनिवास घाडगे (DCP Srinivas Ghadge), सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम – 1 गजानन टोम्पे (ACP Gajanan Tompe) के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर  क्रांतीकुमार पाटील (Police Inspector Krantikumar Patil), सहायक पुलिस इंस्पेक्टर वैशाली भोसले (API Vaishali Bhosle),  विशाल मोहिते (API Vishal Mohite),  पुलिस सब इंस्पेक्टर  नितीन कांबळे (PSI Nitin Kamble), राजेंद्र पाटोले (PSI Rajendra Patole), पुलिस अंमलदार उज्वल मोकाशी, उत्तम तारु, गजानन सोनुने, साधना ताम्हाणे, रेश्मा उकरंडे, कादिर शेख, समीर पटेल, संजय जाधव, निखील जाधव, विजयकुमार पवार, प्रमोद कोकणे, शंकर नेवसे, राहुल राजपुरे, मोसीन शेख, गणेश थोरात, नागनाथ राख की टीम ने की।

Pune Crime | अतिरिक्त पुलिस महा संचालक कार्यालय के नाम पर महिला कर्मचारी से ठगी

Pune Crime | बस में सबके सामने युवती का हाथ पकड़कर की छेड़छाड़

Pune Crime | बिटकॉईन में ठगी के और एक बड़े मामले का पर्दाफाश, 42 करोड़ के ठगी मामले में बिटकनेक्ट के सतीश कुंभानी सहित 7 पर FIR