Pune Crime | खड़की के स्कूल से 5 वर्ष की लड़की को लेकर फरार होने का प्रयास

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Pune Crime | खड़की के एक स्कूल में जब एक महिला पहुंची उसी वक्त स्कूल की छुट्टी हुई थी. उसने स्कूल के शिक्षकों से कहा कि वह लड़की की बुआ है और फिर पांच वर्ष की लड़की का हाथ पकड़कर उसे लेकर जाने लगी. उसी वक्त इस लड़की के पिता बेटी को ले जाने के लिए स्कूल पहुंचे. बेटी को लेकर जा रही महिला को उन्होंने रोका. उस वक्त उसने लड़की के पिता से कहा कि मैं लड़की की बुआ हूं. खड़क पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है. (Pune Crime)

 

गिरफ्तार महिला का नाम छाया युवराज शिरसाठ (28, अकोला) है. यह घटना खड़की के एक स्कूल में मंगलवार की सुबह 11 बजे हुई. घटना को लेकर खड़की के एक 35 वर्षीय नागरिक ने शिकायत दर्ज कराई है. (Pune Crime)

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला मूल रुप से अकोला की रहने वाली है. वह मानसिक समस्या से पीड़ित है. वह सोमवार को पुणे आई थी. खड़की के एक सोसायटी के एक घर में उसने मध्य रात्रि में बेल बजाकर कहा कि आपके पास काम है क्या. उस वक्त घर के सुरक्षा रक्षक को बुलाकर उसे बाहर निकाला गया था. इसके बाद वह खड़की के स्कूल गई. शिकायतकर्ता की पांच वर्ष की बेटी युकेजी स्कूल में पढ़ती है. स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसे लाने के लिए वे गए थे. इसी दौरान इस महिला ने स्कूल के शिक्षकों और वहां उपस्थित अभिभावकों को बताया कि वह लड़की की बुआ है. इसके बाद लड़की का हाथ पकड़कर उसे लेकर जाने लगी थी. शुक्र है कि शिकायतकर्ता समय पर पहुंच गए. उन्होंने सारी बात समझने के बाद बेटी को अपने पास ले लिया और महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर कदम मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | attempt to abduct a 5 year old girl from school in khadki

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | मोबाइल टॉवर के बीटीएस बॉक्स से बेस बैंड मशीन चोरी करने वाला गिरोह धराया

 

Pune DPDC News | डीपीडीसी की तरफ से स्वास्थ्य सुविधा के लिए 12 करोड़ 68 लाख का फंड

 

Maharashtra Monsoon Session | महाराष्ट्र विधान मंडल सीढ़ियों पर जोरदार हंगामा, एक दूसरे से भिड़ गए विधायक