Pune Crime | एटीएम मशीन उठाने की कोशिश; चोरों को प्रोत्साहन देनेवाले बैंक अधिकारी सहित सुरक्षा एजेंसी पर FIR दर्ज

पुणे (Pune News)/पिंपरी (Pimpri) : Pune Crime | चोरों ने निगड़ी के एक्सीस बैंक के एटीएम मशीन (Axis Bank ATM Machine) का दरवाजा तोड़कर चोरी करने की कोशिश की। इस मामले (Pune Crime) में कई बार सूचना देने के बाद भी सुरक्षा उपाय योजना न करने से पुलिस (Police) ने एक्सीस बैंक के अधिकारी (Axis Bank Officer) और सुरक्षा व्यवस्था देखनेवाली एजेंसी (security agency) पर एफआईआर (FIR) दर्ज किया है। एटीएम चोरी मामले में इस तरह से पहली बार बैंक अधिकारी व सुरक्षा एजेंसी पर एफआईआर (Pune Crime) किया गया है।

 

इस मामले में पुलिस हवलदार उद्धव खेडकर (Uddhav Khedkar) ने निगडी पुलिस थाने (Nigdi Police Station) में शिकायत दी है। निगड़ी के साईनाथनगर स्थित शिवकृपा कॉलोनी के पास वाले रोड पर बैंक का एटीएम है। इस सेंटर में शनिवार सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर एक चोर आया व उसने एक्सीस एटीएम मशीन का कॉस्मेटिक डोर खोलकर अंदर के मेन डोर को खोलने की कोशिश की। इस घटना की जानकारी मिलने पर निगड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

इस एटीएम सेंटर (ATM Center) पर गार्ड नियुक्त करना, सीसीटीवी लगाना, अलार्म लगाना जैसी विविध सुरक्षा उपाययोजना करने के लिए बैंक के अधिकारी, पदाधिकारी व एटीएम व्यवस्था देखनेवाली कंपनी को पुलिस (Police) में लिखित में सूचना दिया था। उसके बाद भी कोई व्यवस्था नहीं की गई। इस चोरी के लिए चोरों को प्रोत्साहन दिया गया। इसलिए चोरों ने चोरी करने की कोशिश की। इस वजह से पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

 

पैसे बचाने के लिए बैंक साथ ही सुरक्षा एजेंसी किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं कर रही। इसलिए चोर को मौका मिल गया। सुरक्षा उपाययोजना न करने से चोरी की घटना को चोर अंजाम देते हैं।

और उसके बाद पुलिस को निशाना बनाया जाता है। पिंपरी चिंचवड पुलिस (Pimpri Chinchwad Police) द्वारा उठाए गए इस कदम से बैंक अधिकारियों में खलबली मच गई है।

 

 

Maharashtra | केरल के बैंक से 3 करोड़ के सोने पर हाथ साफ किया ; सातारा से 4 लोग गिरफ्तार

Maharashtra | शॉकिंग!  शिक्षक ने छात्रा को लाया करीब, कॉलेज जाने के बाद भी शुरू था नाटक ; ग्रामीणों को लगी भनक और…..