अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस की मुहिम: 23 गिरफ्तार, नगरसेवक के बॉडीगार्ड की रिवॉल्वर जब्त

पुणे/समाचार ऑनलाइन
पुलिस ने अवैध धंधों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। शुक्रवार रात 12 बजे से 3 बजे तक पुलिस ने जुए के अड्डों और हुक्का पार्लर पर छापा मारकर कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलगेट बस स्टॉप के पास सोलापुर बाजार में पत्रा शेड में जुआ खेला जा रहा था, पुलिस ने यहाँ छापा मारकर दो प्रबंधकों सहित 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही 2 लाख 67 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं। दूसरी कार्रवाई कोरेगांव पार्क स्थित होटल इथोपिया एण क्यूब पर की गई, जहां अवैध रूप से हुक्का पार्लर चलाया जा रहा था। इस संबंध में कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन में 6 मामले दर्ज किए गए हैं।
होटल इथोपिया एण क्यूब में की गई कार्रवाई के दौरान आर.पी.सिंह (लखनऊ) नामक शख्स से एक रिवॉल्वर और 11 कारतूस भी जब्त किये गए हैं। रिवॉल्वर का लाइसेंस उत्तरप्रदेश सरकार का है और आर.पी.सिंह पुणे कैन्टोमेंट बोर्ड के नगरसेवक विवेक यादव का बॉडीगार्ड है। इस कार्रवाई को क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त ज्योतिप्रिया सिंह, पुलिस उपायुक्त शिरिष सरदेशपांडे, सहायक पुलिस आयुक्त भानुप्रताप बर्गे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने अंजाम दिया।