Pune Crime | नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी; ठगी के पैसे वापस दिलाने के नाम पर फिर से हुई ठगी

पुणे, पुणेसमाचार : Pune Crime |  नोकरी दिलाने का झांसा (Lure Of Job) देकर एक व्यक्ति ने 8 लाख रुपए भेजने के लिए कहकर ठगी (Fraud) की। इसके बाद दूसरे ने यह रकम वापस कराने का भरोसा देकर और पैसे भेजने के लिए कहा और 4 लाख 12 हजार रूपए का चूना लगाया (Cheating)।  इस मामले में धनकवडी (Dhankawadi) में रहने वाले एक 52 वर्षीय नागरिक ने सहकरनगर पुलिस स्टेशन (Sahakarnagar Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।  इसके अनुसार पुलिस ने  अभिषेक सिंह व संजू (Abhishek Singh and Sanju) के खिलाफ केस दर्ज (FIR) किया है। यह घटना 21 जुलाई 2021 से 31 जनवरी 2022 के दौरान हुई। (Pune Crime)

 

 इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को अभिषेक सिंह ने फोन कर नौकरी दिलाने का झांसा देकर कहा कि भेजे गए लिंक पर पैसे भेजे। उन्होंने समय समय पर 8 लाख 7 हजार 785 रुपए जमा किए । इसके बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली और  पैसे भी वापस नहीं मिले। (Pune Crime)
इसके बाद संजू नामक ठग ने फोन कर कहा कि आपका पैसा वापस करवाता हूं। यह कहकर 4 लाख 12 हजार 500 रुपए जमा करने के लिए कहा। ये पैसे भरने के बाद भी उनके पैसे वापस नहीं मिले। तब उन्हें 12 लाख 20 हजार 285 रुपए की ठगी का अंदेशा हुआ। पुलिस इंस्पेक्टर मुलानी (Police Inspector Mulani) मामले की जांच कर रहे है।

 

 

 

Pune Cyber Crime | बीमा का क्लेम दिलाने का झांसा देकर सीनियर सिटीज़न से 16 लाख की ठगी; मुकुंदनगर के सीनियर ने स्वारगेट में दर्ज कराई शिकायत

Pune Crime | आंबेगाव पठार में हंगामा, गुंडों ने मध्य रात्रि में कार का कांच तोड़कर फैलाई दहशत

Urvashi Rautela | 238 करोड़ रुपये यानी की $३० मिलियन है अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की नेट इनकम – पढ़े अभी

Giorgia Andriani – Shehbaz Badesha | जॉर्जिया एंड्रियानी और शहबाज़ बड़ेशा का यह वीडियो, अभिनेता के नए गाने, पर कर देगा आपको हस हस कर पागल – देखिये वीडियो अभी

Pune Accident News | पुणे में कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर; स्कूली जा रही दो लड़कियों की मौके पर मौत