Pune Cyber Crime | बीमा का क्लेम दिलाने का झांसा देकर सीनियर सिटीज़न से 16 लाख की ठगी; मुकुंदनगर के सीनियर ने स्वारगेट में दर्ज कराई शिकायत
पुणे, 22 अगस्त : Pune Cyber Crime | घर के काम के दौरान बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) गायब होने पर पॉलिसी समाप्त होने के बाद वे क्लेम नहीं कर सके। बीमा क्लेम (Insurance Claim) दिलवाने का झांसा (Fraud) देने वाले साईबर चोर (Cyber Thief) की बातो में आकर 15 लाख 74 हजार रूपए जमा किया। बीमा कंपनी से संपर्क करने पर कंपनी ने प्रीमियम रकम वापस कर दी। इसके बाद खुद के साथ ठगी होने का अहसास सीनियर सिटीज़न (Pune Cyber Crime) को हुआ।
इस मामले में मुकुंदनगर में रहने वाले एक 66 वर्षीय सीनियर नागरिक ने स्वारगेट पुलिस स्टेशन (Swargate Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता कंपनी से रिटायर हो चुके है। कंपनी में रहते हुए उन्होंने विश्व इंशोरेंस कंपनी (Vishwa Insurance Company) में निवेश किया था। (Pune Crime)
इसकी अवधि मार्च 2011 में समाप्त हो गई थी। लेकिन घर के काम के दौरान उनकी पॉलिसी के डॉक्युमेंट्स खो गए। इसलिए उन्होंने क्लेम नहीं किया। जुलाई 2019 में नेहा शर्मा (Neha Sharma) नामक महिला ने उन्हें फोन कर कहा कि आपकी मच्युरिटी वाली रकम क्लेम नहीं करने पर मार्केट में कंपनी द्वारा निवेश की गई 6 लाख 8 हजार रूपए हो गई है। (Pune Cyber Crime)
आपको अगर वह रकम चाहिए तो नई पॉलिसी निकलवानी होगी। इस तरह की बाते कर अलग अलग 9 पॉलिसी निकलवाई। इसके लिए महिला द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट (Bank Account) में 6 लाख 53 हजार रूपए जमा किया। कुछ दिनों में उन्हें पॉलिसी के डॉक्युमेंट्स (Policy Documents) मिल गए। इसके बाद नेहा शर्मा और अर्पिता जैन का मोबाइल नंबर बंद हो गया।
इसके बाद उन्हें सितंबर 2020 में रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) का फोन आया। बीमा लोकपाल आयआरडीए फंड रिलिजींग डिपार्टमेंट (Insurance Ombudsman IRDA Fund Releasing Department) से कॉल करने की बात कहकर रिया ने कहा कि आपके द्वारा निकाली गई इंशोरंस पॉलिसी की 32 लाख रुपए की फाइल आई है। इस पर एजेंट ने 32 लाख रुपए का कर्ज लिया है। साथ ही एक और फाइल आई है।
इस पर 20 लाख का कर्ज लिया है। इस तरह से 52 लाख रुपए का कर्ज लिया है। अगर आपको अपनी पॉलिसी का क्लेम करना है तो अॅड ऑन, स्टम्प ड्युटी, एनओसी, फुल एंड फायनल सटलमेंट आदि कराना होगा। इसके लिए आपको कुछ रकम मेरे बैंक अकाउंट में भेजना होगा। रिया चक्रवर्ती व उसके सहयोगी कबीर ने क्लेम के लिए सितंबर 2020 से मार्च 2021 के दौरान 15 लाख 74 हजार 180 रुपए जमा करवाया।
Pune Crime | आंबेगाव पठार में हंगामा, गुंडों ने मध्य रात्रि में कार का कांच तोड़कर फैलाई दहशत
Urvashi Rautela | 238 करोड़ रुपये यानी की $३० मिलियन है अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की नेट इनकम – पढ़े अभी