Pune Crime | चेन मार्केटिंग की आड़ में पैसे ऐंठकर लोगों से ठगी

पिंपरी, संवाददाता। Pune Crime | चेन मार्केटिंग (Chain Marketing) में लोगों को जोड़कर उनसे पैसे ऐंठकर धोखाधड़ी (Fraud) करने का मामला सामने आया है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है। 8 जून से 23 अक्टूबर 2021 के बीच चाकण (Chakan) में यह घटना (Pune Crime) घटी। इस बारे में कविता दीपक जगतकर (Kavita Deepak Jagatkar) (35, निवासी खराबवाडी, चाकण, पुणे) ने चाकण पुलिस थाने (Chakan Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार कंपनी के एमडी चेयरमैन महेंद्र मनोहर देवणे (MD Chairman Mahendra Manohar Devne), निदेशक प्रीतम शितोले (Director Pritam Shitole), फाउंडर सौरभ शिवाजी गाडे (Founder Saurabh Shivaji Gade), तरुण कमलेश साहू (Tarun Kamlesh Sahu) (सभी निवासी चाकण, खेड़, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज (FIR) किया गया है।

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों के कहे अनुसार शिकायतकर्ता कविता जगतकर  ने www.greenhome.com नामक वेबसाईट पर 1600 रुपये प्रति के हिसाब से तीन आईडी (ID) बनाई। उसके उन्होंने 4800 रुपये चुकाए। इसके बाद चेन मार्केटिंग (Chain Marketing) के जरिये जोड़े गए लोगों ने चार लाख 91 हजार 300 रुपये भरे। आरोपियों ने कुल 4 लाख 96 हजार 100 रुपये और हर एक से 50 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस ली।

 

सभी को मासिक 20 से 22 हजार रुपये वेतन का झांसा दिया। हालांकि न किसी को कोई वेतन मिला न उनके पैसे लौटाए। आरोपियों के पास किसी भी सरकारी कार्यालय या रिजर्व बैंक (Reserve Bank) का कोई लाइसेंस नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने लोगों से पैसे ऐंठकर उनके पैसों का गबन किया। चाकण पुलिस (Chakan Police) मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

 

 

Pune Crime | अपराधी संतोष जगताप की हत्या के बाद लगाया ‘श्रद्धांजलि’ का फ्लेक्स, पुलिस ने किया ‘यह’ काम

Pune Crime | पुणे पुलिस ने बालू व्यवसायी संतोष जगताप हत्या प्रकरण में दो को किया गिरफ्तार